Highlights
- हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर के मुद्दे को लेकर सियासी गलियारों में हड़कंप
- राउत ने कहा- बीजेपी के कुछ लोग बंटी बबली के कंधे पर बंदूक रखके चला रहे हैं।
- अगली बार अगर मातोश्री की तरफ आए तो अपनी चिता पहले श्मशान में तैयार कर लें- राउत
मुंबई: हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर के मुद्दे को लेकर सियासी गलियारों में हड़कंप मचा है। इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा समेत बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।
राउत ने कहा, 'बीजेपी के कुछ लोग बंटी बबली के कंधे पर बंदूक रखके चला रहे हैं। शिवसेना को धमकी न दें, कायदा और कानून राज्यपाल को समझाएं और जाति का नकली सर्टिफिकेट लगाकर चुनाव लड़ने वाली हमें नीति की बातें ना सिखाएं।'
उन्होंने कहा, 'मातोश्री की रेकी करने की कोशिश की गई। सांसद अगला चुनाव जीतकर दिखाएं और मातोश्री आने से पहले श्मसान की राख लगाकर आएं।' राउत ने ये भी कहा कि अगली बार अगर मातोश्री की तरफ आए तो अपनी चिता पहले श्मशान में तैयार कर लें।
राउत ने अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा पर निशाना साधते हुए कहा कि अमरावती सिटी से तुम सांसद नहीं बन सकती। अपने गवर्नर को कानून व्यवस्था समझाओ। सुबह राष्ट्रपति शासन लगाने वाले को हमने देखा है। जाति का बोगस प्रमाण पत्र लेकर सांसद बनी हो। राउत ने ये भी कहा कि मातोश्री और शिवसेना के साथ जो भी छेड़खानी करेगा, उसको 20 फीट नीचे गाड़ देंगे।