कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद शशि थरूर कल गुरूवार को संसद भवन में सीढियों पर लड़खड़ा गए थे। जिसमें उन्हें हल्की चोट आई थी। उन्होंने बताया कि शुरुआत में लगा कि यह चोट हल्की सी ही है। यहां शायद खुद ही ठीक हो जाये। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। जिसके बाद वे अस्पताल गए, जहां इस चोट की हालत के बारे में उन्हें पता लगा।
शशि थरूर ने शुक्रवार को इस घटना के बारे जानकारी देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "थोड़ी असुविधा। कल संसद में एक कदम चूकने के कारण मेरे बाएं पैर में बुरी तरह मोच आ गई। कुछ घंटों तक इसे नज़रअंदाज़ करने के बाद दर्द इतना बढ़ गया था कि मुझे अस्पताल जाना पड़ा।" थरूर ने लिखा कि इस चोट की वजह से अब मैं हिल ढुल भी नहीं सकता हूं। इस दौरान मैं आज सदन की कार्यवाही को मिस कर रहा हूं। इसके साथ ही सप्ताहांत के दौरान निर्वाचन क्षेत्र की योजनाओं को रद्द कर दिया है।
तवांग मामले में सदन में थरूर ने रखी थी अपनी बात
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "इस बात में कोई शक नहीं है कि तवांग पर चीन की नजरें हैं और हमें बहुत सावधान रहने की जरुरत है। इस विषय पर हर पार्टी, हर व्यक्ति हमारी सेना के साथ है। कल जो भी हुआ वो हमारी तरफ से एक संदेश है कि हमारे प्रादेशिक अखंडता और संप्रभुता के लिए हमारे बीच एकता है।" थरूर ने कहा, "मैंने रक्षा मंत्री से कहा कि वे दुनिया को दिखा दें कि भारत एक है और इस पर हर पार्टी का हर सदस्य सेना के साथ है।"