Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. पुराने रुख से पलटे शशि थरूर, कहा- केरल में ‘सिल्वर लाइन’ का विकल्प हो सकती है वंदे भारत

पुराने रुख से पलटे शशि थरूर, कहा- केरल में ‘सिल्वर लाइन’ का विकल्प हो सकती है वंदे भारत

थरूर ने कहा कि यह विकास को बढ़ावा देने के लिये तेजी से ट्रेन यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की चिंता, और उनकी पार्टी की चिंताओं को दूर कर सकता है।

Reported by: Bhasha
Published : February 02, 2022 15:34 IST
Shashi Tharoor, Shashi Tharoor Vande Bharat, Shashi Tharoor Silver Line
Image Source : PTI FILE वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर।

Highlights

  • थरूर ने ट्वीट किया कि केंद्रीय बजट 2022 में केरल के लिए एक दिलचस्प तथ्य है कि 400 नई वंदे भारत ट्रेनों की घोषणा की गई है।
  • कांग्रेस सांसद ने कहा, वंदे भारत ट्रेनों से तेज ट्रेन यात्रा के लिए पिनराई विजयन की चिंता का समाधान हो सकता है।
  • शशि थरूर ने कहा कि मुझे यकीन नहीं है कि वंदे भारत ट्रेन सेवाओं की बजट घोषणा अमल में आएगी।

तिरुवनंतपुरम: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने कहा है कि 3 सालों में 400 ‘वंदे भारत’ ट्रेन शुरू करने पर केंद्रीय बजट की घोषणा प्रदेश के कई करोड़ की लागत वाले अर्ध उच्च गति पहल वाले ‘सिल्वर लाइन रेल गलियारा परियोजना’ का एक विकल्प हो सकती है। थरूर ने पहले केरल में LDF सरकार की विशाल सिल्वर लाइन रेल कॉरिडोर परियोजना के लिए सहायक रुख अपना कर विवाद खड़ा किया था।

तिरुवनंतपुरम से सांसद ने ट्वीट किया कि केंद्रीय बजट 2022 में केरल के लिए एक दिलचस्प तथ्य है कि 400 नई वंदे भारत ट्रेनों की घोषणा की गई है, जो 180 किमी प्रति घंटे की गति से यात्रा कर सकती हैं। थरूर ने पूछा कि क्या केंद्र और राज्य सरकार वंदे भारत ट्रेनों को सिल्वर लाइन के लिए ‘सस्ता और अधिक ऊर्जा कुशल विकल्प’ के रूप में देख सकती हैं?

थरूर ने यह भी कहा कि यह विकास को बढ़ावा देने के लिये तेजी से ट्रेन यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की चिंता, और उनकी पार्टी की चिंताओं को दूर कर सकता है, भूमि अधिग्रहण और पर्यावरणीय प्रभाव के बारे में कांग्रेस की चिंताओं को भी यह कम कर सकता है। 

थरूर ने ट्वीट किया, ‘वंदे भारत ट्रेनों को केरल में लाने से विकास को बढ़ावा देने के लिए तेज ट्रेन यात्रा के लिए पिनराई विजयन की चिंता का समाधान हो सकता है, और भूमि अधिग्रहण और पर्यावरणीय प्रभाव के बारे में केरल कांग्रेस की चिंताओं को कम किया जा सकता है। भारत सरकार और केरल सरकार को राज्य के हित में इस पर चर्चा करनी चाहिए जो दोनों के लिए लाभदायक को।’

बाद में उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि वंदे भारत ट्रेन सेवाओं की बजट घोषणा अमल में आएगी, लेकिन राज्य और केंद्र सरकारों को इसकी संभावनाओं पर चर्चा करनी चाहिए और इस तरह परियोजना के बारे में चल रहे विवाद को समाप्त करना चाहिए। थरूर का इशारा था कि ‘सिल्वर लाइन परियोजना’ के लिए केंद्र की मंजूरी अब भी लंबित है। उन्होंने कहा कि विवाद नहीं हर किसी को राज्य के लिये विकास की जरूरत है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement