Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Shashi Tharoor : कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं थरूर, सूत्रों के हवाले से खबर

Shashi Tharoor : कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं थरूर, सूत्रों के हवाले से खबर

Shashi Tharoor : सूत्रों के मुताबिक शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर चुनाव लड़ने की संभावनाएं तलाश रहे हैं। हालांकि, अभी उन्होंने इस पर अंतिम फैसला नहीं किया है । सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Reported By : PTI Edited By : Niraj Kumar Published : Aug 30, 2022 11:37 IST, Updated : Aug 30, 2022 14:53 IST
Shashi Tharoor
Image Source : PTI Shashi Tharoor

Highlights

  • G-23 नेताओं में शामिल रहे शशि थरूर
  • पार्टी को पूरी तरह से पुनर्जीवित करने की जरूरत-थरूर

Shashi Tharoor : क्या शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President ) पद का चुनाव लड़ेंगे ? यह सवाल सियासी गलियारों में इसलिए तैर रहा है कि थरूर ने अपने एक लेख में कांग्रेस के अंदर संगठनात्मक चुनाव का जिक्र किया है। इसके बाद से इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि वो अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर चुनाव लड़ने की संभावनाएं तलाश रहे हैं। हालांकि, अभी उन्होंने इस पर अंतिम फैसला नहीं किया है । सूत्रों ने यह जानकारी दी। 

चुनाव लड़ने पर जल्द जल्द करेंगे फैसला

सूत्रों ने बताया कि थरूर ने अभी अपना मन नहीं बनाया है लेकिन वह जल्द ही इस पर फैसला कर सकते हैं। बहरहाल, थरूर ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि वह इस मुकाबले में शामिल होंगे या नहीं। उन्होंने मलयालम दैनिक अखबार मातृभूमि में एक लेख लिखा है, जिसमें उन्होंने ‘स्वतंत्र एवं निष्पक्ष’ चुनाव कराने का आह्वान किया है। इस लेख में उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की दर्जन भर सीटों के लिए भी पार्टी को चुनाव की घोषणा करनी चाहिए। 

G-23 नेताओं में शामिल थे शशि थरूर

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 2020 में पत्र लिखकर संगठनात्मक सुधारों की मांग करने वाले 23 नेताओं के समूह में शामिल रहे थरूर ने कहा, ‘‘एआईसीसी तथा पीसीसी प्रतिनिधियों से लिए पार्टी के सदस्यों को यह फैसला लेने देने कि इन अहम पदों पर पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा, इससे आने वाले नेताओं के समूह को वैध बनाने तथा पार्टी का नेतृत्व करने के लिए उन्हें विश्वसनीय जनादेश देने में मदद मिलेगी।’’ 

पार्टी को पूरी तरह से पुनर्जीवित करने की जरूरत -थरूर

तिरुवनंतपुरम से सांसद ने कहा, ‘फिर भी एक नए अध्यक्ष का चुनाव करना पुनरुद्धार की ओर एक शुरुआत है, जिसकी कांग्रेस को सख्त जरूरत है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि चुनाव के लिए कई उम्मीदवार सामने आएंगे। पार्टी तथा देश के लिए अपने विचारों को सामने रखना निश्चित तौर पर जनहित को जगाएगा।’ थरूर ने कहा कि हालांकि, पार्टी को पूरी तरह से पुनर्जीवित करने की जरूरत है लेकिन नेतृत्व के जिस पद को तत्काल भरने की जरूरत है वह स्वाभाविक रूप से कांग्रेस अध्यक्ष का पद है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement