Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. अजित पवार परिवार संग शरद पवार से मिलने पहुंचे, प्रफुल्ल पटेल और भुजबल भी थे साथ, Video आया सामने

अजित पवार परिवार संग शरद पवार से मिलने पहुंचे, प्रफुल्ल पटेल और भुजबल भी थे साथ, Video आया सामने

एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल , सुनील तटकरे भी अजित पवार के साथ शरद पवार के घर पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Niraj Kumar Published : Dec 12, 2024 11:20 IST, Updated : Dec 12, 2024 12:37 IST
Ajit Pawar
Image Source : INDIA TV अजित पवार

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार का आज 84वां जन्मदिन है। शरद पवार दिल्ली में हैं और उन्हें सुबह से ही शुभकामना संदेश मिल रहे हैं। इस बीच दिल्ली स्थित उनके घर बधाई देने के लिए अजित पवार पूरे परिवार के साथ पहुंचे।

अजित पवार के साथ उनकी पत्नी और बेटा भी मौजूद थे। वहीं एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल,  छगन भुजबल , सुनील तटकरे भी अजित पवार के साथ शरद पवार के घर पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

पहले सोशल मीडिया पर दी बधाई, बाद में मिले

इससे पहले आज सुबह अजित पवार ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर भी शरद पवार को जन्मदिन की बधाई दी थी। उन्होंने लिखा-आदरणीय श्री शरद पवार साहब को दिल से जन्मदिन की शुभकामनाएं... आपको उत्तम स्वास्थ्य मिले और आप दीघार्यु हों। फिलहाल दोनों नेता दिल्ली में हैं। अजित पवार ने महाराष्ट्र कैबिनेट गठन को लेकर कल देर रात अमित शाह से मुलाकात की थी। 

बता दें कि अजित पवार हमेशा जन्मदिन के मौके पर शरद पवार से मिलते रहे हैं या फिर फोन कर शुभकामनाएं देते रहे हैं। इस बार भी उम्मीद थी कि वे जरूर अपने चाचा शरद पवार का आशीर्वाद लेने के लिए उनसे मिलेंगे। हालांकि इस मुलाकात के संबंध में पहले से कुछ भी स्पष्ट नहीं था कि दोनों नेताओं की मुलाकात होगी या नहीं। आखिरकार अजित पवार उनके घर पहुंच ही गए।

दूरियां नजदीकियां बनीं?

यूं तो यह मुलाकात देखने में महज शिष्टाचार मुलाकात प्रतीत हो रहा है लेकिन इसके कई सियासी मायने भी हैं। क्योंकि लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों परिवारों के बीच दूरियां काफी बढ़ गई थीं। दिवाली में इन दोनों परिवार को एक-दूसरे से मिलना नहीं हुआ था। लेकिन अब शरद पवार के जन्मदिन पर अजित पवार का उनसे मिलना और बधाई देना इस बात का संकेत है कि कहीं न कहीं दूरियों को नजदीकियां में बदलने की कोशिश शुरू हो गई है।

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement