Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. शरद पवार बोले- विधानसभा चुनावों के लिए विपक्षी दलों के बीच मतभेद, लोकसभा के लिए कही ये बात

शरद पवार बोले- विधानसभा चुनावों के लिए विपक्षी दलों के बीच मतभेद, लोकसभा के लिए कही ये बात

एनसीपी नेता शरद पवार ने विधानसभा चुनावों से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि विधानसभा चुनावों के लिए तो विपक्षी दलों में मतभेद हैं। हालांकि लोकसभा के लिए सभी साथ आने को सहमत हैं।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Oct 28, 2023 22:31 IST, Updated : Oct 28, 2023 22:32 IST
Sharad Pawar
Image Source : PTI एनसीपी प्रमुख शरद पवार

मुंबई: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने विधानसभा चुनावों से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि विधानसभा चुनावों के लिए तो विपक्षी दलों में मतभेद हैं लेकिन लोकसभा चुनावों के लिए लोग साथ आने पर सहमत हैं। शरद पवार ने शनिवार को स्वीकार किया कि कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव संयुक्त रूप से लड़ने पर विपक्षी दलों में अलग-अलग राय है, लेकिन यह भी एक विचार है कि सभी को साथ मिलकर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए। 

स्थिति विपक्ष के लिए अनुकूल: पवार

पवार ने कहा कि नवंबर में पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के रुझान से पता चलता है कि स्थिति विपक्ष के लिए अनुकूल है, लेकिन उनके पास यह टिप्पणी करने के लिए कोई प्रामाणिक जानकारी नहीं है कि राष्ट्रीय स्तर पर (सरकार में) क्या कोई बदलाव होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पंजाब सहित ज्यादातर राज्यों में सरकार नहीं है। 

पवार ने कहा, 'हमारे कुछ विचार हैं। (विपक्षी दलों में से) ज्यादातर की राय यह है कि सबको संसदीय चुनाव में (भाजपा नीत राजग के खिलाफ) एकजुट होना चाहिए। विधानसभा (राज्यों में विधानसभा चुनावों) के लिए, हम लोगों के बीच मतभिन्नता है।' 

उन्होंने कहा कि ऐसे राज्य हैं, जहां कांग्रेस एक महत्वपूर्ण पार्टी है, तो कुछ राज्यों में क्षेत्रीय दल भी हैं, जिसके चलते इन मुद्दों को बातचीत करके सुलझाया जाना चाहिए। पवार ने कहा, 'लेकिन ऐसा करते हुए, राज्यों के विधानसभा चुनावों में यह उतना आसान नहीं है, जितना कि लोकसभा चुनावों में है। हमारे सहयोगियों का निश्चित रूप से ऐसा विचार है कि हमें लोकसभा चुनावों के लिए एक साथ आना होगा। कुछ राज्यों के चुनावों में मुश्किलें हैं। लेकिन लोकसभा (चुनावों) के लिए, यह सोच है कि हमें साथ मिल कर काम करना चाहिए।'

अधिक काम करना होगा: पवार

विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के एक प्रमुख नेता पवार ने ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस का उदाहरण दिया, जो पश्चिम बंगाल में प्रभावी रूप से मजबूत पार्टी है, लेकिन वाम दलों या कांग्रेस को दरकिनार नहीं किया जा सकता। पवार ने कहा कि लोग उनसे 28 पार्टियों के गठबंधन ‘इंडिया’ के काम में तेजी लाने का आग्रह कर रहे हैं, जिसका मतलब है कि इस पर अधिक काम करना होगा। 

इस महीने की शुरूआत में, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि कांग्रेस को उनकी पार्टी के साथ ‘विश्वासघात’ नहीं करना चाहिए और यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह (कांग्रेस) उसके साथ गठजोड़ करना चाहती है या नहीं। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारा समझौता नहीं हो पाने के बाद विपक्षी गठबंधन के दोनों सहयोगी दलों के बीच यह घटनाक्रम देखने को मिला था। मध्य प्रदेश में, 230 सदस्यीय विधानसभा चुनाव कांग्रेस अकेले लड़ रही है। राज्य में 17 नवंबर को मत डाले जाएंगे। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें: 

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में मस्जिद की खिड़कियों को नुकसान पहुंचाया तो हुए गिरफ्तार, धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लगे आरोप 

मध्य प्रदेश: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, छिंदवाड़ा में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष ने ज्वाइन कर ली BJP

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail