चंडीगढ़: पीएम मोदी आज केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं। वहीं पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बता दें कि यहां चंडीगढ़ दौरे के दौरान पीएम मोदी देश में लागू किए तीन नए अपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन की समीक्षा करेंगे। सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
नए कानूनों की करेंगे समीक्षा
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी देश में एक जुलाई से प्रभावी हुए तीन नए आपराधिक कानून- भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इन तीनों कानूनों ने ब्रिटिश कालीन कानूनों क्रमश: भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह ली है।
बढ़ाई गई सुरक्षा
वहीं पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए शहर में अतिरिक्त बल तैनात कर दिए गए हैं। इसके अलावा कई जांच चौकियां भी स्थापित की हैं। वहीं चंडीगढ़ के अलावा पंचकूला और मोहाली सहित आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने बताया कि चंडीगढ़ में मंगलवार को कुछ मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा या रूट डायवर्ट किया जाएगा।
अमित शाह भी कर चुके हैं दौरा
बता दें कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चार अगस्त को चंडीगढ़ का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने तीन नए आपराधिक कानूनों के लिए ई-साक्ष्य, न्याय सेतु, न्याय श्रुति और ई-समन ऐप लॉन्च किए थे। उपायुक्त निशांत कुमार यादव की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को देखते हुए अधिकारियों ने चंडीगढ़ में सोमवार से मंगलवार तक ड्रोन और मानव रहित हवाई वाहन के लिए नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया है।
नो फ्लाई जोन घोषित
जारी आदेश के अनुसार, ‘‘चंडीगढ़ में तीन दिसंबर को अतिविशिष्ट व्यक्तियों का आगमन निर्धारित है। इसलिए राष्ट्रविरोधी तत्वों द्वारा विस्फोटक उपकरण से लैस ड्रोन के जरिए आतंकवादी हमले करने की हालिया कोशिशों से उपजे खतरों को देखते हुए और वीवीआईपी तथा आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ को ड्रोन और मानव रहित हवाई वाहनों के लिए नो-फ्लाई जोन घोषित करना अनिवार्य हो गया है।’’ इसमें आगे कहा गया कि यह आदेश कानून प्रवर्तन एजेंसियों और सक्षम सरकारी प्राधिकारी द्वारा अधिकृत व्यक्तियों पर लागू नहीं होगा। (इनपुट- एजेंसी)
यह भी पढ़ें-
महाकुम्भ में ई-रिक्शा और ई-ऑटो की ऐप से होगी बुकिंग, जानें श्रद्धालुओं के लिए क्यों खास है ये सुविधा
महाकुम्भ में आपका स्वागत करेंगे अर्जुन, गरुड़, नंदी, ऐरावत, श्रवण कुमार; दिव्य होगा हर एक नजारा