Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. AAP नेता सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने 6 हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दी

AAP नेता सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने 6 हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दी

आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 6 महीने की अंतरिम जमानत प्रदान की है।

Reported By : Gonika Arora Edited By : Vineet Kumar Singh Updated on: May 26, 2023 12:07 IST
Satyender Jain, AAP, Supreme Court- India TV Hindi
Image Source : PTI आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन।

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने खराब तबीयत के आधार पर जैन को 6 हफ्तों की अंतरिम जमानत दी है। कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर जैन को जमानत देते हुए कुछ शर्तें भी रखी हैं। जमानत पर बाहर रहने के दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन न तो किसी गवाह से मिलेंगे और न ही किसी को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे।

दिल्ली के बाहर नहीं जा सकेंगे जैन

अदालत ने प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाने के लिए 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत देते हुए कहा कि जैन इस दौरान मीडिया से किसी भी तरह की बातचीत नहीं करेंगे। इसके साथ ही AAP  नेता के दिल्ली से बाहर जाने पर भी पाबंदी लगाई गई है। कोर्ट का यह आदेश 11 जुलाई तक जारी रहेगा, और अगले आदेश के लिए 10 जुलाई को सुनवाई होगी। सत्येंद्र जैन को अपने इलाज की रिपोर्ट कार्ड कोर्ट में सबमिट करना होगा।


ED ने किया था जमानत याचिका का विरोध
इससे पहले ED ने जैन की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि उनकी मेडिकल जांच AIIMS के पैनल से करवाई जाए। ED ने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी थी कि दिल्ली सरकार के अस्पताल AAP गवर्नमेंट के अंडर में ही काम करते हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement