Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने फिर दिया विवादित बयान, कहा- उनके लिए धर्म के आधार पर एक देश बन चुका, वहां चले जाएं

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने फिर दिया विवादित बयान, कहा- उनके लिए धर्म के आधार पर एक देश बन चुका, वहां चले जाएं

साध्वी ने ये भी कहा, 'हिंदुओं की लड़कियों को उठाकर ले जाने, बरगलाने, चोरी छुपे भगाकर ले जाने और धर्मांतरण करवा देने पर भी समाज इनका (मुस्लिमों) साथ दे रहा है।'

Edited by: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: April 26, 2022 17:58 IST
Sadhvi Pragya Singh Thakur- India TV Hindi
Image Source : VIRAL VIDEO SCREEN GRAB Sadhvi Pragya Singh Thakur

Highlights

  • साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने फिर दिया विवादित बयान
  • कहा- उनके लिए तो धर्म के आधार पर एक देश बन चुका
  • कहा- ये देश सनातनी है और सनातनी रहेगा

नई दिल्ली: बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक समुदाय विशेष को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'हम अगर मंदिर की बात करते हैं तो वो (मुस्लिम) हमारे ऊपर आक्रमण कर देते हैं। हम अगर अपनी शोभायात्रा निकालते हैं या भजन-पूजन करते हैं तो वो हमारे ऊपर आक्रमण कर देते हैं। उनके (मुस्लिम) लिए तो एक देश धर्म के आधार पर बन गया है तो वहां जाकर रहिए। ये देश सनातनी है और सनातनी रहेगा।'

उन्होंने कहा, 'हिंदुओं को पूजा पाठ करने का पूरा अधिकार है और इसके लिए हम कुछ भी कर सकते हैं और हर प्रकार की कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं।'

साध्वी ने ये भी कहा, 'हिंदुओं की लड़कियों को उठाकर ले जाने, बरगलाने, चोरी छुपे भगाकर ले जाने और धर्मांतरण करवा देने पर भी समाज इनका (मुस्लिमों) साथ दे रहा है।' 

गौरतलब है कि देश में अजान, मुसलमान और हनुमान चालीसा पर मचे बवाल के बीच सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का ये बयान सामने आया है। 

इससे पहले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने भी विशेष समुदाय पर निशाना साधते हुए टिप्पणी की थी। उन्होंने फेसबुक पर एक समुदाय की भीड़ की तस्वीर के साथ पोस्ट किया था, जिस पर विवाद हो गया था। उन्होंने लिखा, 'आपके गली-मोहल्ले या आपके घर पर अचानक से ये भीड़ आ जाए तो इससे बचने का कुछ उपाय है आपके पास! अगर नहीं है तो कर लीजिए, पुलिस बचाने नहीं आएगी बल्कि खुद बचने के लिए किसी दड़बे में छिप जाएगी।'

उन्होंने लिखा था कि जब यह लोग जिहाद करके वापस चले जाएंगे तब पुलिस डंडा ठोकने आ जाएगी और कुछ दिनों बाद मामला जांच कमेटी में जाकर खत्म हो जाएगा, ऐसे मेहमानों के लिए कोल्ड ड्रिंक की एक दो पेटी, कुछ ओरिजनल वाली तीर कमान हर घर में होनी चाहिए। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement