Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. "अशोक गहलोत की नेता सोनिया गांधी नहीं, वसुंधरा राजे हैं", राजस्थान सीएम को सचिन पायलट की खरी-खरी

"अशोक गहलोत की नेता सोनिया गांधी नहीं, वसुंधरा राजे हैं", राजस्थान सीएम को सचिन पायलट की खरी-खरी

अशोक गहलोत ने कहा था कि राजस्थान में सरकार बचाने के पीछे बीजेपी नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का हाथ है। गहलोत के इस बयान को लेकर सचिन पायलट आज आग बबूला दिखे।

Reported By : Manish Bhattacharya Edited By : Swayam Prakash Published : May 09, 2023 12:24 IST, Updated : May 09, 2023 12:53 IST
सचिन पायलट ने अशोक गहलोत पर किया हमला
Image Source : FILE PHOTO सचिन पायलट ने अशोक गहलोत पर किया हमला

अशोक गहलोत ने कहा था कि राजस्थान में सरकार बचाने के पीछे बीजेपी नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का हाथ है। गहलोत के इस बयान को लेकर सचिन पायलट आज आग बबूला दिखे। पायलट ने कहा कि इससे एक बात और स्पष्ट हो गई है। मुख्यमंत्री का जो भाषण हुआ उससे लगता है कि मुख्यमंत्री की नेता सोनिया गांधी नहीं है, उनकी नेता वसुंधरा राजे हैं।

"मेरे ऊपर राष्ट्रदोह तक लगाने की कोशिश की गई"

पायलट ने कहा कि एक तरफ कहा जा रहा था कि हमारी सरकार को गिराने का काम भाजपा कर रही थी। दूसरी तरफ कहा गया कि वसुंधरा ने सरकार बचाई, तो सच क्या है ये स्पष्ट कर देना चाहिए। पयलट ने कहा कि मेरे ऊपर राष्ट्रदोह तक लगाने की कोशिश की गई थी। मैं और मेरे साथी चाहते थे कि नेतृत्व परिवर्तन हो और हम लोग दिल्ली गए थे, जिसको लेकर कमेटी का गठन किया गया।

"मुझे निकम्मा, गद्दार तक कहा गया"
सचिन पायलट ने आगे कहा कि हम सभी ने जी-जान से कोशिश की थी। अनुशासन तोड़ने का काम कभी नहीं किया। मुझे बहुत कुछ कहा गया, निकम्मा, ग़द्दार, वग़ैरह लेकिन जो आरोप लगाया परसों वो ग़लत था। जो भाषण दिया उसमें अपने ही सरकार के नेताओं को बेइज्जत किया जा रहा है और भाजपा का गुणगान किया जा रहा है। मैं सिरे से इन बेबुनियाद और झूठे आरोपों को नकारता हूं। चंद रुपये में नेताओ को बिक जाने का आरोप लगा देना सरासर ग़लत है।

"साफ दिख रहा अनुशासनहीनता किसने की"
पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम दिल्ली गये, अपनी बात रखी और सभी बात को समझकर सोनिया जी ने दिल्ली से नेताओं को भेजा और मीटिंग हो ही नहीं पाई। वो ग़द्दारी थी, क्योंकि वो अवहेलना की गई। अब तक जो हुआ वो साफ़ दिखाता है कि अनुशासनहीनता किसने की। पार्टी को कौन कमज़ोर कर रहा है दिख रहा है। अपने नेताओं को खुश करने के लिए हर कोई बहुत कुछ कहता है, लेकिन मैं मंच से बोलू ये शोभा नहीं देता। 

"अब समझ आया वसुंधरा के खिलाफ जांच क्यों नहीं हुई"
सचिन पायलट ने गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा,"मैं डेढ़ साल से चिट्ठियां लिख रहा हूं। वसुंधरा के कार्यकाल में जो भ्रष्टाचार हुआ उसकी जांच क्यों नहीं हुई। अब समझ आ रहा है कि इसकी जांच क्यों नहीं हुई।"

अजमेर से जयपुर तक निकालेंगे जन संघर्ष पदयात्रा
सचिन पायलट ने आगे कहा, "मैंने कारप्शन के मुद्दे को उठाया है और आगे भी उठाऊंगा। मैंने 11 मई को अजमेर से जयपुर तक जन संघर्ष पदयात्रा करने और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों और युवाओं से जुड़े अन्य मुद्दों को उठाने का फैसला किया है। मेरा मानना है कि सही फैसले तभी लिए जाते हैं जब हमारे पास लोगों का समर्थन हो।"

 

ये भी पढ़ें-

नोएडा में अब मोबाइल एप से होगा पानी के बिल का पेमेंट, जानें क्या है पूरी प्रोसेस

"बंगाल में रोहिंग्या के प्रवेश को बैन करें", फिल्म 'द केरला स्टोरी' बैन पर नरोत्तम मिश्रा ने बंगाल सीएम को घेरा
 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail