Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. ‘जवाहिरी के वीडियो से RSS ने की छेड़छाड़’, सिद्धारमैया के बयान पर बोम्मई का करारा पलटवार

‘जवाहिरी के वीडियो से RSS ने की छेड़छाड़’, सिद्धारमैया के बयान पर बोम्मई का करारा पलटवार

बोम्मई ने सिद्धारमैया के इस आरोप को खारिज कर दिया कि कथित वीडियो के पीछे आरएसएस का हाथ है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 07, 2022 22:36 IST
Basavaraj Bommai, Siddaramaiah, Al-Qaeda, Al-Qaeda Ayman al-Zawahiri- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE Karnataka CM Basavaraj Bommai and Congress leader Siddaramaiah.

Highlights

  • बोम्मई ने कहा, कुछ मुद्दों को कानून के खिलाफ जाकर और मुद्दा बनाकर बेवजह उठाया जाता है।
  • कुछ ताकतें लगातार जनता के बीच अराजकता और भ्रम पैदा कर रही हैं: बसवराज बोम्मई
  • मुझे आश्चर्य है कि अलकायदा का नाम सामने आने के बाद सिद्धारमैया बेचैन क्यों हो गए: बोम्मई

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गुरुवार को कहा कि वह कक्षा के अंदर हिजाब पहनने के अपने अधिकार का बचाव करने वाली छात्रा मुस्कान की अलकायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी द्वारा की गई प्रशंसा से हैरान नहीं हैं। मुख्यमंत्री बोम्मई ने विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया को भी इस बयान के लिए आड़े हाथ लिया कि जवाहिरी के वीडियो से छेड़छाड़ की गई है और यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का ‘कृत्य’ है।

मुस्कान ने लगाया था ‘अल्लाह हू अकबर’ का नारा

फरवरी में हिजाब विवाद जब चरम पर था, मांड्या में बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा मुस्कान खान के हिजाब के साथ कॉलेज में प्रवेश करने को लेकर भगवा पट्टा पहने छात्रों के एक ग्रुप ने नारेबाजी की थी। छात्रों ने जैसे ही ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया, मुस्कान ने इसके जवाब में ‘अल्लाह-हू-अकबर’ का नारा लगाया। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने बीच-बचाव करके स्थिति को नियंत्रित किया।

‘अल-कायदा ने अपने विचार व्यक्त किए हैं’
बोम्मई ने नयी दिल्ली से लौटने के बाद कहा, ‘आश्चर्य की कोई बात नहीं है। कुछ मुद्दों को कानून के खिलाफ जाकर और मुद्दा बनाकर बेवजह उठाया जाता है। कुछ ताकतें लगातार जनता के बीच अराजकता और भ्रम पैदा कर रही हैं। इसके हिस्से के रूप में, अलकायदा ने स्पष्ट रूप से अपने विचार व्यक्त किए हैं।’ बोम्मई ने कहा कि उन्होंने जवाहिरी के वीडियो की प्रामाणिकता का पता लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

‘सिद्धारमैया क्यों बेचैन हो गए?’
बोम्मई ने सिद्धारमैया के इस आरोप को खारिज कर दिया कि कथित वीडियो के पीछे आरएसएस का हाथ है और कहा कि इसके पीछे कोई तर्क और आधार नहीं है। उन्होंने सवाल किया, ‘मुझे आश्चर्य है कि अलकायदा का नाम (हिजाब विवाद में) सामने आने के बाद सिद्धारमैया बेचैन क्यों हो गए। यही मूल प्रश्न है। अगर अलकायदा का नाम सामने आता है तो उन्हें क्या दिक्कत है?’

‘जवाहिरी का वीडियो आरएसएस ने गढ़ा है’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आज कहा कि जवाहिरी का कथित वीडियो आरएसएस द्वारा गढ़ा गया है। उन्होंने कहा, ‘आतंकवादी कहां हैं, आतंकवादी कौन है? यह आरएसएस है, जो उन्हें (वीडियो) भेजता है। यह सब नकली है। केवल इन्हीं लोगों (आरएसएस पदाधिकारियों) ने इसे गढ़ा है। मुख्यमंत्री जब खुफिया जानकारी से लैस हैं तो उनके लिए पता लगाने के लिए क्या है? ये ख़ुफ़िया अधिकारी रोज़ सुबह और शाम को उन्हें जानकारी देते हैं।’

मुस्कान के पिता ने भी दिया बयान
मुस्कान खान के परिवार ने अलकायदा के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है और कहा है कि वह नहीं जानते कि जवाहिरी कौन है। मांड्या निवासी लड़की के पिता मोहम्मद हुसैन खान ने परिवार को विवाद से दूर करने की कोशिश करते हुए कहा कि वे एक आतंकवादी संगठन के नेता से कोई प्रशंसा नहीं चाहते हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement