Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, लुधियाना से सांसद रवनीत बिट्टू बीजेपी में शामिल

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, लुधियाना से सांसद रवनीत बिट्टू बीजेपी में शामिल

लुधियाना से कांग्रेस के सांसद रवनीत बिट्टू ने आखिरकार पार्टी छोड़ दी और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। उनके कांग्रेस छोड़ने से पंजाब में पार्टी को बड़ा झटका लगा है।

Reported By : Devendra Parashar Edited By : Niraj Kumar Updated on: March 26, 2024 18:20 IST
रवनीत बिट्टू बीजेपी...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV रवनीत बिट्टू बीजेपी में शामिल

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। लुधियाना से पार्टी के सांसद रवनीत बिट्टू भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। रवनीत बिट्टू के कांग्रेस छोड़ने से पार्टी को बड़ा झटका लगा है।

रवनीत सिंह बिट्टू पहले आनंदपुर साहिब से सांसद थे, फिर लुधियाना से उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी। माना जा रहा है कि रवनीत सिंह बिट्टू के बीजेपी ज्वाइन करने से पार्टीऔर मजबूत होगी।  

रवनीत बिट्टू ने बीजेपी में शामिल होने के मौके पर विपक्षी गठबंधन पर भी निशाना साधा। उन्होंने इस गठबंधन को घमंडिया करार देते हुए कहा कि इसका तीन लक्ष्य है। पीएम मोदी को गाली देना, नारी शक्ति का अपमान, देश की संस्कृति का अपमान। 

 

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement