Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. नए संसद भवन के उद्घाटन के बायकॉट पर BJP का पलटवार, रविशंकर प्रसाद बोले- शिलान्यास में क्यों नहीं आई कांग्रेस?

नए संसद भवन के उद्घाटन के बायकॉट पर BJP का पलटवार, रविशंकर प्रसाद बोले- शिलान्यास में क्यों नहीं आई कांग्रेस?

देश के नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए 40 दलों को न्योता दिया गया है लेकिन उनमें से 120 दलों ने समारोह का बायकॉट करने का ऐलान किया है। इसको लेकर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधा है।

Reported By : Shoaib Raza Edited By : Swayam Prakash Published on: May 25, 2023 14:28 IST
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने आज कांग्रेस समेत तामाम विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। रविशंकर प्रसाद ने पूछा कि उद्घाटन समारोह पर राजनीति कर रही कांग्रेस नए भवन के शिलान्यास में क्यों नहीं आई थी। बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस को परेशानी उद्घाटन की नहीं है, कांग्रेस की परेशानी प्रधानमंत्री मोदी हैं। रविशंकर ने आगे कहा कि हम आज भी कांग्रेस और विपक्ष के नेताओं से कहेंगे कि आप संसद के उद्घाटन समारोह में आइए।

कांग्रेस और विपक्ष से उद्घाटन में शामिल होने की अपील

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी विदेश यात्रा से लौटे हैं, ये हमारे देश के लिए गर्व का विषय है। वहां जिस तरह से उनका सम्मान हुआ, जापान से लेकर दूसरे देशों में जैसे सम्मान किया गया, ये दिखाता है कि भारत की दुनिया में नई साख बनी है। इसका एक संकेत अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने दिया कि पीएम मोदी के साथ हर कोई मिलना चाहता है। रविशंकर ने कहा कि ये सब दिखाता है कि भारत आज हर फील्ड में आगे बढ़ रहा है। नई संसद के उद्घाटन समारोह के बायकॉट को लेकर रविशंकर ने कहा कि हम कांग्रेस और विपक्ष के नेताओं से कहेंगे कि आप संसद के उद्घाटन समारोह में आएं। संसद हमारे देश के लोकतंत्र का मुकुट है।

RSS पर बैन के सवाल पर साधा निशाना
वहीं इस दौरान RSS पर बैन लगाने के सवाल पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रवादी दल को लेकर कांग्रेस हल्की बात ना करे। मैं सीधा सोनिया गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या ये उनकी सोच है? क्या ये मल्लिकार्जुन खरगे की सोच है? 

ये भी पढ़ें-

सत्‍येंद्र जैन की हालत बिगड़ी, ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं पूर्व मंत्री; जेल के बाथरूम में चक्कर खाकर गिरे थे

कर्नाटक: सरकार में आते ही कांग्रेस ने दिखाए तेवर, प्रियांक खरगे ने RSS को दे डाली वार्निंग
 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement