Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. अपने गाल के बारे में कुछ नहीं कहा; प्रियंका गांधी ने हंसते-हंसते रमेश बिधूड़ी को सिखा दिया सबक

अपने गाल के बारे में कुछ नहीं कहा; प्रियंका गांधी ने हंसते-हंसते रमेश बिधूड़ी को सिखा दिया सबक

बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी की ओर से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर की गई विवादित टिप्पणी पर बवाल मच गया। अब इस पर प्रियंका गांधी ने चुप्पी तोड़ी है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने भी चेतावनी दी है कि यदि महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणियां की जाती हैं, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 08, 2025 18:56 IST, Updated : Jan 08, 2025 21:38 IST
priyanka gandhi vadra
Image Source : PTI प्रियंका गांधी वाड्रा

दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के गाल वाले बयान पर आखिरकार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। प्रियंका ने इस दौरान तंज कसते हुए कहा कि बिधूड़ी अपने गालों की भी बात कर लेते। उन्होंने रमेश बिधूड़ी के बयान को फिजूल बताया।

बता दें कि भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने पिछले दिनों कहा था कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस नेता ‘प्रियंका गांधी के गालों’ जैसी सड़कें बनवाएंगे। इस बयान से दिल्ली के साथ-साथ देश का सियासी पारा भी चढ़ा हुआ है। हालांकि विवाद खड़ा होने के बाद बिधूड़ी ने टिप्पणी को लेकर खेद व्यक्त किया था।

हंसने लगी प्रियंका

प्रियंका ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए बिधूड़ी द्वारा उनके बारे में की गई टिप्पणी को ‘‘हास्यास्पद’’ करार दिया और कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान ऐसे अप्रासंगिक विषयों के बजाय महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए। संसदीय समिति की बैठक से बाहर निकलते समय प्रियंका हंसने लगी और कटाक्ष किया, ‘‘उन्होंने (बिधूड़ी) अपने गाल के बारे में कुछ नहीं कहा। यह एक हास्यास्पद टिप्पणी है और यह सब अप्रासंगिक है।

जब उनसे ये पूछा गया कि रमेश ने अपने बयान पर खेद जताया है तो वो बोलीं कि ये सब बेतुकी बातें है। दिल्ली में चुनाव हो रहे हैं। महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए।

चुनाव आयोग भी विवादित टिप्पणी पर सख्त

मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) ने प्रियंका गांधी को लेकर रमेश बिधूड़ी की ओर से की गई विवादित टिप्पणी पर मंगलवार को कहा था कि महिलाओं के बारे में ‘गंदी टिप्पणियां’ नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'यदि कोई यह करता है, तो वह शर्मनाक है और उसकी भर्त्सना की जानी चाहिए। उन्होंने आगाह किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में यदि किसी ने महिलाओं पर टिप्पणी करते हुए हद पार की, तो मामला दर्ज कराया जाएगा।' उन्होंने कहा, ‘मैं आगाह कर रहा हूं कि अगर हद पार करेंगे, बच्चों का उपयोग करेंगे, महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी करेंगे, तो हम अनुमति नहीं देंगे...माताओं और बहनों के बारे में ऐसे बोलेंगे, तो यह शर्मनाक है। अगर आप हद पार करेंगे, तो हम मामला दर्ज कराएंगे।’

यह भी पढ़ें-

BJP मंदिर प्रकोष्ठ के 100 से ज्यादा लोग आम आदमी पार्टी में शामिल, केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता

दिल्ली में कांग्रेस पर मंडरा रहा ये बड़ा खतरा, पार्टी की मजबूती और कमजोरी भी जानें

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement