Highlights
- वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।
- आजाद ने ऐलान किया कि वह अभी जम्मू-कश्मीर की सियासत में सक्रिय होंगे।
- अठावले ने कहा कि अगर आजाद BJP या RPI में आना चाहें तो उनका स्वागत है।
नई दिल्ली: केंद्र सरकार में बीजेपी के सहयोगी दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने कांग्रेस छोड़ चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद को एनडीए में शामिल होने का न्योता दिया है। RPI-A के अध्यक्ष रामदास अठावले ने अपने जाने-माने अंदाज में ट्विटर पर कहा है कि गुलाम नबी आजाद को देश के विकास के लिए एनडीए में शामिल होना चाहिए। बता दें कि कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद आजाद ने एक नई पार्टी का गठन कर जम्मू कश्मीर की सियासत में सक्रिय होने का ऐलान किया है।
‘आजाद जी बीजेपी या आरपीआई में आते हैं तो स्वागत है’
रामदास अठावले ने गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद ट्विटर पर अपने चिर-परिचित अंदाज में एक कविता लिखी। अठावले ने ट्वीट किया, ‘आजाद को बहुत सालों बाद मिली आजादी’। ‘गुलाम नबी अब नहीं रहे राहुलवादी, अब उनको मिल गयी सही आजादी। जम्मू कश्मीर की खुश है दादी, राहुल गांधी की छीन ली है गादी। गुलाम नबी आजाद जी ने बीजेपी या आरपीआय में आते हैं तो स्वागत है!’ उन्होंने साथ ही कहा कि आजाद को पार्टी में वह सम्मान नहीं मिल पा रहा था, जिसके वह हकदार थे।
नयी पार्टी पर आजाद ने नहीं दी और कोई जानकारी
बता दें कि वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कहा था कि वह जल्द ही नयी पार्टी बनाएंगे और उसकी पहली इकाई जम्मू कश्मीर में बनायी जाएगी। उन्होंने कहा था कि वह अभी राष्ट्रीय पार्टी बनाने की जल्दबाजी में नहीं हैं लेकिन जम्मू कश्मीर में चुनाव होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए वहां जल्द ही एक इकाई गठित करने का फैसला किया है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता रहे आजाद ने अपनी नयी पार्टी के गठन पर और कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया था।