Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राजनाथ सिंह हैं प्रधानमंत्री पद के ''सीरियस उम्मीदवार'', सत्यपाल मलिक बोले- उनके भाग्य में है तो पीएम जरूर बनेंगे

राजनाथ सिंह हैं प्रधानमंत्री पद के ''सीरियस उम्मीदवार'', सत्यपाल मलिक बोले- उनके भाग्य में है तो पीएम जरूर बनेंगे

सत्यपाल मलिक ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बारे में पूछने पर सोमवार को पत्रकारों से कहा ‘‘मैं उनके बारे में कैसे टिप्पणी कर सकता हूं। वह प्रधानमंत्री पद के ‘सीरियस उम्मीदवार’ हैं।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Apr 25, 2023 13:12 IST, Updated : Apr 25, 2023 13:12 IST
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक
Image Source : FILE PHOTO जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को प्रधानमंत्री पद का ''सीरियस उम्मीदवार'' बताते हुए कहा कि अगर उनके भाग्य में है तो वह प्रधानमंत्री जरूर बनेंगे। मलिक ने यह भी कहा कि उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले का मुद्दा, इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के दिन भी उठाया था और बाद में भी उठाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह किसानों का मुद्दा भी उन्होंने समय समय पर उठाया है। बता दें कि मलिक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में पुलवामा हमले के बारे में कहा था कि यह केंद्र सरकार की विफलता थी। उनके (मलिक के) इस बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सवाल किया था कि जब मलिक राज्यपाल थे तब उन्होंने कुछ क्यों नहीं कहा था? 

"मैंने उसी दिन पुलवामा मुद्दा उठाया था"

सीकर के दौरे पर आए मलिक ने सोमवार को कहा ‘‘मैंने तब भी पुलवामा मुद्दे को उठाया था। उसी दिन, अगले दिन और फिर बाद में भी कई बार उठाया था। जब मैं राज्यपाल था तब भी मैंने किसानों का मुद्दा उठाया था। यह कहना गलत है कि जब मैं पद से हट गया तब मैंने यह उठाया।’’ गौरतलब है कि पुलवामा जिले के अवन्तीपोरा में 14 फरवरी 2019 को, जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 40 भारतीय सुरक्षा कर्मी शहीद हो गए थे। 

राजनाथ सिंह को लेकर क्या बोले सत्यपाल मलिक
मलिक ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बारे में पूछने पर सोमवार को पत्रकारों से कहा ‘‘मैं उनके बारे में कैसे टिप्पणी कर सकता हूं। वह प्रधानमंत्री पद के ‘सीरियस उम्मीदवार’ हैं और उनके भाग्य में होगा तो (प्रधानमंत्री) अवश्य बन जायेंगे।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अडाणी समूह से जुड़े मुद्दे पर कुछ नहीं बोला है जिससे उन्हें नुकसान होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को पुलवामा मुद्दे पर भी बोलना चाहिए और अगर कोई जांच हुई है तो कार्रवाई होनी चाहिए। 

"मौजूदा परिस्थितियां भाजपा के लिये कठिन"
सीकर में सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में सत्यपाल मलिक ने कहा ‘‘मौजूदा परिस्थितियां उनके (भाजपा) लिये कठिन है। उनको कुछ चीजों को करना पड़ेगा। एक तो अडाणी वाले मामले में प्रधानमंत्री ने जवाब नहीं दिया है। संसद में वह बोले लेकिन अडाणी वाले मामले पर कुछ नहीं कहा। उस पर अगर वह नहीं बोलेंगे तो नुकसान हो जायेगा। और पुलवामा मुद्दे पर भी उनको स्पष्टीकरण देना चाहिए। अगर कोई जांच हुई है तो कार्यवाही करनी चाहिए।’’ 

"... तो फिर मोदी जी कहीं नहीं होंगे"
मलिक ने कहा कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार खड़ा करता है तो मोदी कहीं नहीं होंगे क्योंकि जनता ही (जीत और हार का) फैसला करती है। उन्होंने कहा कि ‘‘विपक्ष को सिर्फ इतना करना है कि एक उम्मीदवार के मुकाबले एक उम्मीदवार खड़ा कर दो... मोदी जी कहीं नहीं होंगे, उसी में हार जायेंगे।’’ राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं, इस संदर्भ में मलिक ने कहा कि अगर भाजपा राज्य विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में वसुंधरा राजे को पेश करती है, तो भाजपा की जीत की संभावना अधिक होगी। उन्होंने कहा ‘‘वसुंधरा राजे अगर उम्मीदवार हों तो भाजपा की जीत के अवसर अधिक हैं अन्यथा भाजपा के लिए कोई उम्मीद नहीं है।’’

ये भी पढ़ें-

15 महीने के बच्चे को उबलते पानी में डालकर मार डाला, आरोपी के मां से थे अवैध संबंध

रत्नागिरी रिफाइनरी विवाद क्या है? कैसे सरकार की 'हां', लोगों की 'ना' के बीच फंसकर रह गया इतना बड़ा प्रोजेक्ट
 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement