आगरा: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर चुटकी ली है। राजनाथ ने यूपी के आगरा में कहा, 'एक कांग्रेस नेता हैं, जहां भी जाते हैं, कहते हैं, 'मैं नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोल रहा हूं।' मैं आगरा वालों से पूछता हूं, क्या यहां कोई प्यार की दुकान है? अगर यहां नहीं है तो आप राहुल जी को फोन कर दीजिए वो खोल देंगे। हमारे देश में नफरत की बात आ कहां से गई?'
राजनाथ सिंह ने कहा, 'मैं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से पूछना चाहता हूं कि अगर पीएम मोदी ने लोकतंत्र की हत्या की तो आप कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान के चुनाव कैसे जीत गए? विपक्षी दल जनता को गुमराह करने के लिए इस तरह के अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस ने लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया है। 25 जून 1975 को इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा की थी।'
गौरतलब है कि बीते दिनों राहुल गांधी का ये नारा काफी पॉपुलर हुआ था, जिसमें वह कहते हैं कि मैं नफरतों के शहर में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं। कर्नाटक चुनाव में जीत के दौरान भी उनकी ये बात काफी लोगों की जुंबा पर चढ़ी थी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल के इसी स्टेटमेंट को लेकर चुटकी ली है।
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी साधा था निशाना
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी राहुल गांधी के इस स्टेटमेंट को लेकर बयान दिया था। सौरभ ने कहा था, 'मैं हमेशा देखता हूं कि राहुल गांधी प्यार की बात करते हैं और कहते हैं कि बीजेपी नफरत फैलाती है। इसलिए अगर राहुल गांधी 'मोहब्बत की दुकान' चला रहे हैं तो जो भी उनके पास आएगा वह प्यार खरीद सकता है।'
सौरभ ने कहा, 'जब उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी प्यार फैलाती है तो ये दिखाना भी चाहिए। अभी वह (राहुल गांधी) सत्ता में नहीं हैं इसलिए उनमें अहंकार नहीं है, लेकिन जब वह सत्ता में होंगे तो अहंकारी हो जाएंगे तो क्या होगा। इसलिए उन्हें संतुलित होने की जरूरत है और दिखाना होगा कि वह प्यार फैला रहे हैं।'
ये भी पढ़ें:
100 साल की ये बुजुर्ग महिला PM मोदी को मानती हैं अपना बेटा, देना चाहती हैं 25 बीघा जमीन