जयपुर: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि क्या वो हमसे बड़े फकीर हैं? गहलोत ने नए जिलों के उद्घाटन समारोह के दौरान बिड़ला ऑडिटोरियम में कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में एक प्लॉट और फ्लैट भी नहीं खरीदा। मैंने एक ग्राम सोना नहीं खरीदा। क्या वो (पीएम) मुझसे बड़े फकीर होंगे? गहलोत ने पीएम मोदी के चश्मे पर भी सवाल उठाए और कहा कि उनका चश्मा ढाई लाख का है? मुझसे क्या सुनना चाहते हैं वो? गहलोत ने ये भी कहा, 'पीएम मोदी का जो बयान है, उससे ऐसा लगता है कि वो हिन्दुओं के प्रधानमंत्री हैं, केवल बीजेपी के प्रधानमंत्री हैं।'
बेटी की शादी का किया जिक्र
गहलोत ने अपनी बेटी की शादी का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौरान मेरी पत्नी ने कोई 90 हजार के चैक दिए। गहलोत ने ये भी बताया कि एमएलए-एमपी को फ्लैट मिलते हैं और उन्हें 40 साल पहले 90 हजार का प्लॉट मानसरोवर में मिला था। लेकिन इस प्लॉट को 10 साल की किश्तों में लिया गया।
गहलोत ने ये भी बताया कि सांसदों को दिल्ली में फ्लैट मिलता है, जोकि द्वारका में है। लेकिन उस फ्लैट की हालत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसका 15 हजार किराया आता है। इस फ्लैट की किश्तें 15 साल तक चुकाई गईं।
सूट बूट की सरकार वाले बयान को लेकर साधा निशाना
गहलोत ने राहुल गांधी के उस बयान का भी जिक्र किया, जिसमें राहुल ने मोदी सरकार को सूटबूट की सरकार कहा था। गहलोत ने कहा कि पहले राहुल गांधी ने नहीं कहा था सूटबूट की सरकार। मोदी जब पीएम बने तो उनका सूट लंदन से बनकर आया, जिसकी कीमत 10 लाख थी। गहलोत ने ये भी कहा कि राहुल गांधी ने जब मोदी सरकार पर सूट बूट की सरकार कहकर निशाना साधा तब जाकर उस सूट को बेचना पड़ा।
ये भी पढ़ें:
संसद सदस्यता बहाल होते ही एक्टिव हुए राहुल गांधी, कल लोकसभा में बोलेंगे, ये होगा मुद्दा
BJP सांसद रामशंकर कठेरिया को कोर्ट से बड़ी राहत, जिला जज ने निलंबित की सजा, लगाया इतना जुर्माना