Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. उद्धव से नजदीकी की अटकलों के बीच सीएम शिंदे से मिले राज ठाकरे, क्या हैं इस मुलाकात के मायने?

उद्धव से नजदीकी की अटकलों के बीच सीएम शिंदे से मिले राज ठाकरे, क्या हैं इस मुलाकात के मायने?

महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Niraj Kumar Published : Jul 07, 2023 21:18 IST, Updated : Jul 07, 2023 21:18 IST
राज ठाकरे और एकनाथ शिंदे की मुलाकात
Image Source : पीटीआई राज ठाकरे और एकनाथ शिंदे की मुलाकात

मुंबई:  राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बीच बढ़ती नजदीकियों के बीच आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। यह मुलाकात मुख्यमंत्री के सरकारी आवास वर्षा में हुई। सूत्रों के मुताबिक ऊद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के साथ आने की अटकलों को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और राज ठाकरे की अलग से 20 से 25  मिनटों तक चर्चा हुई। 

सूत्रों के अनुसार राज और ऊद्धव के साथ आने को लेकर निचले स्तर के नेता अलग अलग फॉर्मूले पर बात कर रहे हैं। लेकिन दोनों नेताओं में अभी तक इस पर सीधी बातचीत नही हुई है। राज ठाकरे पहले भी दो बार ऊद्धव से धोखा खा चुके है इस कारण उनके करीबी नेताओं का कहना है कि ये संभव नही हो पायेगा। 

वहीं एमएनएस नेताओ का कहना है कि जब शिवसेना मजबूत थी तो ऊद्धव MNS से हाथ नहीं मिलना चाहते थे। अब जब वो कमजोर हो गए तो क्यों हम अपनी ताकत उनके पीछे खड़ी करें।

हालांकि शिंदे ने एक ट्वीट में कहा कि दोनों नेताओं ने नासिक जिले में कृषि ऋण, मुंबई में बीडीडी चॉल के पुनर्विकास में स्थानीय निवासियों के मुद्दों और राज्य एजेंसी सिडको द्वारा मकान की कीमतों में कमी पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों का जल्द से जल्द संतोषजनक समाधान निकाला जाएगा। यह बैठक ऐसे समय हुई है, जब ऐसी अटकलें हैं कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजित पवार के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के मद्देनजर मनसे और राज के चचेरे भाई उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना हाथ मिला सकती हैं। शिवसेना (यूबीटी) और मनसे दोनों ने ऐसे किसी भी कदम से इनकार किया है। (इनपुट-भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement