Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. अमेरिका के दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी, 8 सितंबर से इतनी तारीख तक करेंगे विदेश यात्रा, ये रहेगा कार्यक्रम

अमेरिका के दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी, 8 सितंबर से इतनी तारीख तक करेंगे विदेश यात्रा, ये रहेगा कार्यक्रम

राहुल गांधी 8 सितंबर से अमेरिका की यात्रा पर जाने वाले हैं। वह डलास में टेक्सास यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करेंगे। डलास में वह भारतीय समुदाय के लोगों से बात करेंगे।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Sep 01, 2024 14:43 IST, Updated : Sep 01, 2024 14:49 IST
Rahul Gandhi
Image Source : FILE राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका की यात्रा पर जाने वाले हैं। इस दौरान वह भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे। राहुल की ये यात्रा 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक चलेगी।

क्या है कार्यक्रम?

राहुल गांधी 8 से 10 सितंबर तक यूएस दौरे पर हैं। राहुल गांधी 8 सितंबर को अमेरिका के डलास में होंगे। डलास में वह टेक्सास यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करेंगे। 9 और 10 सितंबर को राहुल वाशिंगटन डीसी में होंगे। डलास में वह भारतीय समुदाय के लोगों से बात करेंगे।  

हालही में सामने आया था सैम पित्रोदा का बयान

हालही में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने यह जानकारी दी थी कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी जल्द ही 3 दिवसीय अमेरिका दौरे पर जाने वाले हैं। दरअसल राहुल पीएम मोदी के न्यूयॉर्क दौरे से पहले ही अमेरिका की यात्रा करेंगे। सैम के अनुसार, 'लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 8 से 10 सितंबर तक अमेरिका का दौरा करेंगे।' 

उन्होंने कहा, 'जब से राहुल गांधी विपक्ष के नेता बने हैं, तब से 32 देशों में मौजूदगी वाली इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में मुझ पर भारतीय प्रवासी राजनयिकों, शिक्षाविदों, व्यापारियों, नेताओं, अंतरराष्ट्रीय मीडिया और कई लोगों से राहुल के लिए अनुरोधों की बौछार हो गई है।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement