Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राहुल गांधी से राजनीति नहीं होगी, वह अपनी नानी के घर इटली चले जाएं: बीजेपी सांसद राजकुमार चाहर

राहुल गांधी से राजनीति नहीं होगी, वह अपनी नानी के घर इटली चले जाएं: बीजेपी सांसद राजकुमार चाहर

उपराष्ट्रपति की मिमिक्री और उनका अपमान करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता विपक्ष पर जबरदस्त हमलावर हैं। बीजेपी ने इस मसले को जाट और किसानों की अस्मिता से जोड़कर देशभर में मुद्दा बना दिया है।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Dec 21, 2023 12:54 IST, Updated : Dec 21, 2023 14:08 IST
बीजेपी सांसद राजकुमार चाहर और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
Image Source : INDIA TV बीजेपी सांसद राजकुमार चाहर और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति के अपमान को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। इस पूरे प्रकरण को लेकर पक्ष और विपक्ष के सांसद अपना-अपना मानना है। उपराष्ट्रपति के अपमान की राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत तमाम बड़े पदाधिकारियों ने निंदा की है। अब इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पार्टी के किसान मोर्चा के प्रमुख राजकुमार चाहर ने भी हमला बोला है। उन्होंने ने कहा कि उपराष्ट्रपति की नकल उतारना और उनकी मजाक बनाना बेहद ही शर्मनाक कृत्य है।

'मैंने राहुल गांधी जैसे नेता नहीं देखा'

बीजेपी सांसद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब निलंबित सांसद परिसर के अंदर यह कृत्य कर रहे थे, तब वहां राहुल गांधी भी मौजूद थे। कल्याण बनर्जी जब यह कर रहे थे तब उन्हें रोकने की बजाय उन्होंने इसकी वीडियो बनाई। चाहर ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि मैंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन उनके जैसा बेहुदा और बेशर्म नेता नहीं देखा है।

'इन्होंने उपराष्ट्रपति के अपमान करने का पाप किया'

राजकुमार चाहर ने कहा कि आज परा देश राहुल गांधी और उनकी पार्टी कांग्रेस के बारे में जान चुका है। इन्हें कोई पसंद नहीं कर रहा है। इसलिये अब यह नफरत की राजनीति पर उतर आये हैं। इन्होंने उपराष्ट्रपति के अपमान करने का पाप किया है। अब इन्हें अपने इस पाप का आभास हो रहा है और इसलिए अब यह लोग ड्रामा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की राजनीति अब खत्म हो चुकी है। अब इन्हें बार-बार लॉन्च नहीं किया जा सकता है।

'राहुल गांधी अपनी नानी के घर इटली चले जाएं'

बीजेपी सांसद चाहर ने कहा कि मेरी कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सलाह है कि वह अब यहां से अपनी नानी के घर इटली चले जाएं और वहीं जाकर कुछ काम करें। क्योंकि यहां की जनता ने उनका असली चेहरा देख लिया है और अब उनके झांसे में कोई आने वाला नहीं है।बता दें कि पिछले दिनों निलंबित सांसद सदन के मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान यहां टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने लगे।

इस दौरान वहां राहुल गांधी समेत कई अन्य सांसद भी मौजूद थे। जब टीएमसी सांसद यह सब कर रहे थे, तब कांग्रेस नेता उनकी वीडियो बना रहे थे। इसके बाद यह वीडियो जमकर वायरल हो गया और बीजेपी समेत कई अन्य पार्टियों के निशाने पर टीएमसी सांसद के साथ-साथ राहुल गांधी भी निशाने पर आ गए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement