Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Video: राहुल गांधी और अखिलेश ने हाथ में संविधान लेकर ली शपथ, जानें क्या बोले

Video: राहुल गांधी और अखिलेश ने हाथ में संविधान लेकर ली शपथ, जानें क्या बोले

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश ने हाथ में संविधान लेकर लोकसभा नें शपथ ली है।

Edited By: India TV News Desk
Updated on: June 25, 2024 18:07 IST
राहुल और अखिलेश।- India TV Hindi
Image Source : SANSAD TV राहुल और अखिलेश।

संसद के सत्र में मंगलवार को लोकसभा में नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ ग्रहण समारोह हुआ। विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों ने अपने पदों की शपथ ली। शपथ ग्रहण में राहुल गांधी और अखिलेश यादव दोनों ही संविधान की प्रति लेकर पोडियम पर आए। राहुल गांधी ने लाल और अखिलेश यादव नीले रंग की संविधान की प्रति लेकर शपथ ली। '

क्या बोले राहुल-अखिलेश?

राहुल और अखिलेश दोनों ने ही लोकसभा में पोडियम पर आकर संविधान के साथ पद और गोपनीयता की शपथ ली। राहुल गांधी ने शपथ लेने के बाद जय हिंद और जय संविधान का नारा लगाया। इसके कुछ देर बाद अखिलेश यादव भी संविधान की नीते रंग की प्रति लेकर शपथ लेने पोडियम पर आए।

सोनिया-प्रियंका भी पहुंचीं

राहुल गांधी को शपथ लेते देखने के लिए कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी की महासचिव और वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा भी पहुंची थी। राहुल गांधी को 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेते देखने के बाद वे संसद से बाहर निकल गईं। प्रियंका गांधी ने कहा कि मुझे राहुल, किशोरी किशोरी लाल,आदि को शपथ लेते देखकर अच्छा लगा। 

ओवैसी ने जय फिलिस्तीन का नारा लगाया

लोकसभा में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान AIMIM पार्टी के प्रमुख और हैदराबाद लोकसभा सीट से सांसद असदुद्दीन ओवैसी पहले पोडियम के ऊपर शपथ के लिए आए। उन्होंने अपनी शपथ पूरी की और इसके बाद जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना और आखिर में जय फिलिस्तीन तकबीर अल्ला हू अकबर का नारा लगाया। 

ये भी पढ़ें- इमरजेंसी के दौरान पीएम मोदी ने दिया था खास भाषण, पढ़ी थी ये कविता, उस दौरान लिखा था यह लेख


मुश्किल में CM विजयन और उनके दामाद रियास? अपनी ही पार्टी के विधायक ने साधा निशाना

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement