Highlights
- मुद्दे की बात करो बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो: कांग्रेस
- "भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब से भाजपा घबरा गई है"
Rahul Gandhi T-Shirt: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ‘भारत जोड़ो’ यात्रा पर निकले राहुल गांधी के टीशर्ट की कीमत 41 हजार रुपये से ज्यादा होने का शुक्रवार को दावा किया और कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘भारत, देखो।’ इस पर, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अतीत में पहने गए एक सूट और चश्मे की कीमत का हवाला देते हुए पलटवार किया और कहा कि ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में उमड़े जनसैलाब से भाजपा घबरा गई है। दरअसल भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी की एक फोटो और बर्रबरी ब्रांड की एक फोटो उसकी कीमत वाली फोटो के साथ शेयर की। इसके बाद कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार किया है।
कपड़ों पर चर्चा करनी है, तो मोदी जी के.....
भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए राहुल गांधी की एक तस्वीर और ‘बर्बरी’ ब्रांड की टीशर्ट की तस्वीर एवं उसकी कीमत वाली तस्वीर साझा की। सत्तारूढ़ पार्टी का दावा है कि राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान, जो टीशर्ट पहनी उसकी कीमत 41,257 रुपये है। भाजपा ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘भारत, देखो।’ इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कांग्रेस ने कहा, ‘‘अरे घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर।मुद्दे की बात करो बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो। बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है, तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी। बताओ करनी है? ’’
दो दिन पहले ही हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत
गौरतलब है कि कांग्रेस ने बुधवार को राहुल गांधी को राष्ट्रीय ध्वज सौंपे जाने के साथ ही अपनी राष्ट्रव्यापी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू की। औपचारिक शुरुआत के लिए आयोजित रैली में, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने यात्रा के वास्ते कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चलने के लिए सहमत होने के लिए गांधी को धन्यवाद दिया। कांग्रेस पार्टी ने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा तिरंगा सौंपना आजादी के बाद से भारत में सबसे बड़े राजनीतिक आंदोलन की शुरुआत का प्रतीक है।