संसद सुरक्षा चूक मामले पर अब सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 16 दिसंबर को बयान देते हुए कहा था कि संसद की सुरक्षा में चूक हुई है, लेकिन क्यों हुई? देश में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है और पूरा देश उबर रहा है। इस दौरान राहुल गांधी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के कारण युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। सुरक्षा चूक का कारण बेरोजगारी और महंगाई है। राहुल गांधी के इस बयान के बाद अब राजनीति तेज हो गई है। इस बाबत अब भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी पर खूब हमला किया है। वहीं कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल राहुल गांधी के बयान को सही ठहराने में जुटे हुए हैं।
भाजपा नेताओं का पलटवार
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस बाबत कहा कि राहुल गांधी का बयान नॉन सीरियस है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी किसी का मर्डर कर देगा। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को राहुल गांधी को समझाना चाहिए। सुरक्षा में चूक की उच्चस्तरीय जांच जारी है। वहीं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने इस बाबत कहा कि राहुल गांधी की ना कोई समझ है और ना ही वो कुछ समझना चाहते हैं। उन्होंने कहा, राहुल गांधी को यह सोचना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनेकों योजनाओं से इस देश से गरीबी और बेरोजगारी मिट रही है। लोगों को रोजगार मिल रहा है। लेकिन राहुल गांधी कब और क्या बोलेंगे, उनको कुछ नहीं पता है।
वहीं इस बाबत केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी ऐसे युवा नेता हैं जो इस तरह की कई बातें कह जाते हैं। संसद में उनकी पार्टी की विचारधार से जुड़े लोगों ने सदन में छलांग मारी। इसका कारण वो बेरोजगारी बता रहे हैं। राहुल गांधी ऐसे बयान देते हैं और उन बयानों पर लोग हंसते हैं। वहीं भाजपा नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी के बयान को लेकर ट्विटर पर लिखा, राहुल गांधी कभी निराश नहीं करते हैं, वो हमेशा फालतू बातें करते हैं। रिकॉर्ड के लिए भारत में बेरोजगारी 3.2 फीसदी है, जो पिछले 6 सालों में सबसे कम है।