Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Rahul Gandhi: नफ़रत और हिंसा फैलाना देशद्रोह,ऐसे लोगों से कांग्रेस लड़ेगी-राहुल गांधी

Rahul Gandhi: नफ़रत और हिंसा फैलाना देशद्रोह,ऐसे लोगों से कांग्रेस लड़ेगी-राहुल गांधी

Rahul Gandhi: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद भी पार्टी पर गांधी परिवार के दबदबे की आशंकाओं के बीच राहुल गांधी ने कहा कि दोनों उम्मीदवारों में से किसी को भी रिमोट से नियंत्रित नहीं किया जा सकता। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए मल्लिकार्जुन खड़ग और शशि थरूर की उम्मीदवारी पर कहा कि वे कद्दावर और अच्छी समझ रख

Edited By: Niraj Kumar
Published : Oct 08, 2022 13:57 IST, Updated : Oct 08, 2022 14:50 IST
Rahul Gandhi, Congress Leader
Image Source : PTI Rahul Gandhi, Congress Leader

Highlights

  • मैं ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में अकेला नहीं हूं, लाखों लोग इसमें शामिल हैं -राहुल
  • हम हर उस व्यक्ति के खिलाफ लड़ेंगे जो नफरत फैलाएगा-राहुल गांधी

Rahul Gandhi:  नफरत और हिंसा फैलाना एक राष्ट्र विरोधी कार्य है, जो भी इसमें शामिल होगा हम उससे लड़ेंगे। ये बातें राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के क्रम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। कर्नाटक के तुमकुरु में उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा-'इससे फर्क नहीं पड़ता कि नफरत फैलाने वाले व्यक्ति कौन हैं और  किस समुदाय से आते हैं। नफरत और हिंसा फैलाना एक राष्ट्र-विरोधी कार्य है और हम हर उस व्यक्ति के खिलाफ लड़ेगे जो नफरत फैलाएगा।'

 मैं ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में अकेला नहीं हूं-राहुल

उन्होंने कहा-' यह कांग्रेस पार्टी के नेता थे जिन्होंने अंग्रेजों से लड़ाई की, जिन्होंने जेल में कई साल बिताया। महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, वल्लभ भाई पटेल, उन्होंने अंग्रेजों से लड़ते हुए अपनी जान दे दी। राहुल ने कहा- मैं ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में अकेला नहीं हूं, लाखों लोग इसमें शामिल हैं क्योंकि वे बेरोजगारी, महंगाई और असमानता से थक चुके हैं। 

किसी को भी रिमोट से नियंत्रित नहीं किया जा सकता-राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद भी पार्टी पर गांधी परिवार के दबदबे की आशंकाओं के बीच राहुल गांधी ने कहा कि दोनों उम्मीदवारों में से किसी को भी रिमोट से नियंत्रित नहीं किया जा सकता। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर की उम्मीदवारी पर कहा कि वे कद्दावर और अच्छी समझ रखने वाले लोग हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement