Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Rahul Gandhi: राहुल गांधी बोले- पीएम मोदी ने नफरत फैलाकर भारत को कमजोर किया, अब हमें जनता के बीच जाना है

Rahul Gandhi: राहुल गांधी बोले- पीएम मोदी ने नफरत फैलाकर भारत को कमजोर किया, अब हमें जनता के बीच जाना है

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने कहा, ‘‘जबसे भाजपा की सरकार आई है तबसे देश में नफरत और क्रोध बढ़ता जा रहा है।’’ उनके मुताबिक, ‘‘जिसको डर होता है, उसी के दिल में नफरत पैदा होती है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Sep 04, 2022 16:20 IST, Updated : Sep 04, 2022 16:20 IST
File Photo of Congress leader Rahul Gandhi
Image Source : PTI File Photo of Congress leader Rahul Gandhi

Highlights

  • भाजपा और RSS के नेता देश को बांटते हैं: राहुल
  • "अगर आज हम नहीं खड़े हुए तो देश नहीं बचेगा"
  • "पूरा का पूरा फायदा हिंदुस्तान के दो उद्योगपति उठा रहे हैं"

Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नफरत फैलाकर भारत को कमजोर कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस की ‘महंगाई पर हल्ला-बोल’ रैली में यह भी कहा कि अब विपक्ष के पास जनता के पास जाने और सीधा संवाद करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। इसीलिए कांग्रेस सात सितंबर से ‘भारत जोड़ो’ यात्रा निकालने जा रही है। ‘नेशनल हेराल्ड’ से संबंधित कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED की पूछताछ का उल्लेख करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी को समझ लेना चाहिए कि वह (राहुल) ED से नहीं डरने वाले हैं। 

महंगाई और बेरोजगारी का डर बढ़ता जा रहा

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘जबसे भाजपा की सरकार आई है तबसे देश में नफरत और क्रोध बढ़ता जा रहा है।’’ उनके मुताबिक, ‘‘जिसको डर होता है, उसी के दिल में नफरत पैदा होती है। जिसको डर नहीं होता है उसके दिल में नफरत पैदा नहीं होती है।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘देश में भविष्य का डर, महंगाई का डर और बेरोजगारी का डर बढ़ता जा रहा है। इसके कारण नफरत बढ़ती जा रही है। नफरत से लोग बंटते हैं और देश कमजोर होता है। भाजपा और RSS के नेता देश को बांटते हैं तथा जानबूझकर देश में भय और नफरत पैदा करते हैं।’’

गांधी ने कहा, ‘‘इस डर और नफरत का फायदा किसको मिल रहा है। क्या गरीब आदमी को फायदा मिल रहा है? पूरा का पूरा फायदा हिंदुस्तान के दो उद्योगपति उठा रहे हैं। बाकी उद्योगपतियों से पूछ लो, वो भी बताएंगे कि सिर्फ दो व्यक्तियों का फायदा हुआ है। सबकुछ इन्हीं दो व्यक्तियों के हाथों में जा रहा है।’’

70 साल में कांग्रेस ने इतनी महंगाई कभी नहीं बढ़ाई

राहुल ने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने का हवाला देते हुए कहा, ‘‘मोदी जी कहते हैं कि 70 साल में कांग्रेस ने क्या किया तो हम बताना चाहते हैं कि कांग्रेस ने महंगाई इतनी कभी नहीं बढ़ाई।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री हैं, लेकिन दो उद्योगपतियों के समर्थन के बिना वह प्रधानमंत्री नहीं हो सकते, मीडिया के समर्थन के बिना वह प्रधानमंत्री नहीं हो सकते। सभी संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव है, यह सरकार उन पर आक्रमण कर रही है।’’ राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मीडिया पर दो उद्योगपतियों का नियंत्रण है। विपक्ष के पास कोई रास्ता नहीं है, उसे जनता के बीच जाना होगा भारत जोड़ो यात्रा हम इसीलिए आरंभ कर रहे हैं।’’

कितने घंटे भी पूछताछ करो, मुझे फर्क नहीं पड़ता

राहुल ने कहा, ‘‘विपक्ष के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ ईडी और सीबीआई को लगा दिया जाता है। नरेंद्र मोदी जी को बताना चाहता हूं कि मैं आपकी ईडी से नहीं डरता। आप 55 घंटे पूछताछ करो, 100 घंटे करो, 200 घंटे करो, पांच साल करो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर आज हम नहीं खड़े हुए तो देश नहीं बचेगा।’’ राहुल गांधी ने दावा किया, ‘‘नरेंद्र मोदी जी की विचारधारा कहती है कि देश को बांटना है और फायदा कुछ चुनिंदा लोगों को देना है। हमारी विचारधारा कहती है कि यह देश सबका है और फायदा किसानों, मजदूरों और छोटे दुकानदारों को मिलना चाहिए।’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement