रायपुर: छत्तीसगढ़ अब पूरी तरह से चुनावी रंग में रंग चुका है। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी हैं। नेताओं में जुबानी जंग तेज और एक-दूसरे पर तीखे हमले शुरू हो चुके हैं। इसी क्रम में शनिवार को जहां एकतरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया तो दूसरी तरफ राहुल गांधी ने भी एक रैली में जवाबी हमला बोला।
प्रदेश की राजधानी रायपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ''आदिवासी का सही अर्थ इस देश के मूल निवासी हैं, जो मूल रूप से देश की भूमि, जल और जंगलों के मालिक हैं और उन पर पहला अधिकार रखते हैं। हालांकि, भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासियों के लिए एक नया शब्द गढ़ा है - 'वनवासी', जिसका अर्थ है कि आदिवासियों को केवल जंगलों तक ही सीमित रखा जाना चाहिए।''
भाजपा चाहती है कि आदिवासी जंगलों में रहें- राहुल गांधी
छत्तीसगढ़ में शनिवार को एक सरकारी कार्यक्रम में बोलते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि यह कांग्रेस सरकार थी जिसने पेसा लागू किया था। राज्य में इस साल के अंत में मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना के साथ विधानसभा चुनाव होने हैं। राहुल गांधी ने कहा, “भाजपा चाहती है कि आदिवासी जंगलों में रहें, लेकिन हम कहते हैं कि आपको ‘जल-जंगल-ज़मीन’ (जल-जंगल-ज़मीन) का अधिकार होना चाहिए और अपने सपनों को पूरा करने का भी अधिकार होना चाहिए। भाजपा और कांग्रेस के बीच यही बुनियादी अंतर है।''