Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राहुल गांधी ने बैलगाड़ी की सवारी ही नहीं की चलाई भी, भारत जोड़ो यात्रा का देखें ये VIDEO

राहुल गांधी ने बैलगाड़ी की सवारी ही नहीं की चलाई भी, भारत जोड़ो यात्रा का देखें ये VIDEO

जब पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बलदेवपुरा गांव से अपनी पदयात्रा शुरू की, तो उन्होंने देखा कि एक बैलगाड़ी किसानों के एक समूह को ले जा रही है जो हाथ हिलाकर उनका स्वागत कर रहे थे।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: December 11, 2022 23:19 IST
राहुल गांधी ने की बैलगाड़ी की सवारी- India TV Hindi
Image Source : TWITTER राहुल गांधी ने की बैलगाड़ी की सवारी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को 'भारत जोड़ो यात्रा' के राजस्थान चरण के दौरान यहां लोगों से बातचीत की और बैलगाड़ी की सवारी की। इस दौरान पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और उनके पति रॉबर्ट वाद्रा भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए। यात्रा के 95वें दिन राहुल गांधी ने रविवार सुबह कोटखुर्द गांव से कोटा-लालसोट राजमार्ग पर देईखेड़ा गांव तक बैलगाड़ी की सवारी की। 

राहुल गांधी ने 500 मीटर तक चलाई बैलगाड़ी 

जब पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बलदेवपुरा गांव से अपनी पदयात्रा शुरू की, तो उन्होंने देखा कि एक बैलगाड़ी किसानों के एक समूह को ले जा रही है जो हाथ हिलाकर उनका स्वागत कर रहे थे। स्थानीय कांग्रेस नेता महावीर मीणा ने कहा, ‘‘ राहुल जी बैलगाड़ी पर आए और किसानों से बातचीत की। उन्होंने उनकी शिकायतें भी सुनीं। ’’ महावीर मीणा ने कहा, ‘‘ मैंने उनसे (राहुल गांधी) बैलगाड़ी की सवारी करने का अनुरोध किया, जिसके बाद वे बैलगाड़ी पर चढ़ गए, लगाम पकड़ी और लाबान गांव के रास्ते में कोटखुर्द और दीखेड़ा गांव के बीच लगभग 500 मीटर तक गाड़ी चलाई।’’ राहुल ने बैलगाड़ी पर करीब 10 मिनट बिताए। 

प्रियंका और रॉबर्ट वाद्रा भी साथ शामिल हुए
इस बीच, शाम को लाबन से बूंदी जिले के लेखारी रेलवे स्टेशन तक मार्च के दौरान प्रियंका गांधी वाद्रा और रॉबर्ट वाद्रा राहुल गांधी के साथ शामिल हुए। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष चर्मेश शर्मा ने कहा कि अभिनेत्री दिव्यांगना सूर्यवंशी और अभिनेता सिद्धार्थ थम्बोली भी रविवार शाम बूंदी पहुंचे और यात्रा में शामिल हुए। यह यात्रा 21 दिसंबर को हरियाणा में प्रवेश करने से पहले 17 दिनों में झालावाड़, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, दौसा और अलवर जिलों से होते हुए राजस्थान में लगभग 500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। 

कन्याकुमारी से शुरू हुई थी भारत जोड़ो यात्रा
सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा अब तक महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से होते हुए तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना से होकर गुजर चुकी है। भारत जोड़ो यात्रा फरवरी 2023 की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर में संपन्न होगी और 150 दिनों में 3,570 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement