Friday, September 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. घायल युवक के परिजनों से मिलने करनाल पहुंचे राहुल गांधी, विदेश में हुआ था सड़क हादसा

घायल युवक के परिजनों से मिलने करनाल पहुंचे राहुल गांधी, विदेश में हुआ था सड़क हादसा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सड़क हादसे में घायल हुए व्यक्ति के परिजनों से मिलने के लिए करनाल पहुंचे। दरअसल घायल युवक अमित का विदेश में सड़क दुर्घटना हुआ था। घायल युवक के परिजन ने बताया कि गांधी ने अमेरिा की अपनी हालिया यात्रा के दौरान अमित से मुलात की थी।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published on: September 20, 2024 14:51 IST
Rahul Gandhi reached Karnal to meet the injured youth family who had met with a road accident abroad- India TV Hindi
Image Source : PTI घायल युवक के परिजनों से मिलने करनाल पहुंचे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश में एक सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक युवक के परिवार से मिलने शुक्रवार को हरियाणा में करनाल जिले के एक गांव पहुंचे। घायल युवक अमित के परिजन ने बताया कि गांधी ने अमेरिका की अपनी हालिया यात्रा के दौरान अमित से मुलाकात की थी। करनाल में स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने बताया कि गांधी की इस यात्रा की उन्हें पहले से कोई जानकारी नहीं थी और उनके घोगरीपुर गांव पहुंचने के बाद ही उन्हें इस बारे में पता चला। गांधी घायल युवक के परिवार से मिलने ऐसे समय में हरियाणा गए हैं जब 15 दिन बाद पांच अक्टूबर को राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। 

"राहुल गांधी ने कठिन समय में दिया आश्वासन"

इन चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से सत्ता छीनने की कोशिश कर रही कांग्रेस ने किसानों की समस्याओं और बेरोजगारी को प्रमुख चुनावी मुद्दा बनाया है। अमित के भाई अजीत ने गांव में मीडियाकर्मियों से कहा कि गांधी सुबह करीब छह बजे उनके घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पड़ोस के कुछ परिवार भी इस दौरान मौजूद थे। अजीत ने कहा, ‘‘मेरा छोटा भाई अमेरिका में रहता है। हमारा परिवार गरीब है। अमित कुछ महीने पहले हादसे का शिकार हो गया था। इस समय उसकी हालत बहुत खराब है। वह ठीक से खाना भी नहीं खा पा रहा और कई परेशानियां झेल रहा है। राहुल जी ने उससे अमेरिका में मुलाकात की थी और कहा था कि वह उसके परिवार से मिलेंगे।’’ उन्होंने कहा कि अमित आजीविका की तलाश में अमेरिका गया था और परिवार ने उसे विदेश भेजने के लिए अपनी जमीन बेची थी एवं अपना घर गिरवी रख दिया था। अजीत ने कहा कि गांधी ने उन्हें इस कठिन समय में मदद करने का आश्वासन दिया। 

राहुल गांधी पहले भी कर चुके हैं हरियाणा का दौरा

उन्होंने कहा, ‘‘हमने उन्हें बताया कि अमित आजीविका कमाने के लिए एक साल पहले विदेश गया था। राहुल जी ने खेती के बारे में भी बात की और बेरोजगारी के बारे में पूछा। वहां कुछ और परिवार भी मौजूद थे।’’ अमित की मां भीममती ने कहा कि गांधी लगभग 90 मिनट तक उनके घर पर थे और उन्होंने उन्हें चाय परोसी। उन्होंने कहा, ‘‘इस दौरान हमने अमित से भी वीडियो कॉल के जरिए बात की।’’ कुछ ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कई युवा आजीविका के लिए विदेश गए हैं। राहुल गांधी पहले भी हरियाणा का अचानक दौरा कर चुके हैं। कांग्रेस नेता करीब एक साल पहले सोनीपत जिले के मदीना गांव में रुके थे। इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत की थी और खेतों पर काम करने वाले किसानों के साथ समय बिताया था। उन्होंने धान की बुआई के काम में मदद की थी, ट्रैक्टर चलाया था और खेतों में काम करने वाली महिला मजदूरों द्वारा लाया गया खाना खाया था। 

(इनपुट- भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement