Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राहुल गांधी ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि तो बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कही ये बात

राहुल गांधी ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि तो बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कही ये बात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार सुबह अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि 'सदैव अटल' पर गए। इसके साथ ही वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू, राजिव गांधी और इंदिरा गांधी की भी समाधि स्थल पर गए।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Dec 26, 2022 10:48 IST, Updated : Dec 26, 2022 10:58 IST
राहुल गांधी ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि
Image Source : TWITTER राहुल गांधी ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी के द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों दिल्ली में रुकी हुई है। इस दौरान राहुल गांधी कई दिवंगत नेताओं की समाधि सथल पा जा रहे हैं। आज सोमवार सुबह कांग्रेस नेता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने शांति वन पहुंचकर देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को भी श्रद्धांजलि दी। राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयेपी, अपने पिता राजीव गांधी, दादी इंदिरा गांधी की समाधि सथल पर गए और वहां श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कड़ाके की ठंड के बावजूद वे केवल टीशर्ट पहले हुए थे। 

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने साधा निशाना 

वहीं पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के सामधी स्थल 'सदैव अटल' पर राहुल गांधी के जाने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला है। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, ''अगर राहुल गांधी वास्तव में वाजपेयी जी के प्रति सम्मान दिखाने का दिखावा कर रहे हैं, तो कांग्रेस को गौरव पांधी की टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए और उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए। ये सिर्फ एक और दोगलापन लगता है। राहुल सम्मान का ढोंग करते हैं।''

बीजेपी प्रवक्ता पूनावाला ने एक ट्वीट में कहा, "ये संयोग नहीं, प्रयोग है। गौरव पांधी वाजपेयी जी का अपमान करते हैं और पवन खेड़ा जिन्ना के बारे में मंत्रमुग्ध हैं। राहुल गांधी सम्मान देने का नाटक करते हैं लेकिन गौरव पांधी पर कोई कार्रवाई नहीं।" इसके साथ उन्होंने यह भी कहा, “शब्द पांधी खेरा के, सोच राहुल गांधी की।” 

कांग्रेस नेता गौअर्व पांधी ने किया था विवादित ट्वीट 

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कोर्डिनेटर गौरव पांधी ने अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ा हुआ एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट गौरव ने दावा करते हुए कहा था कि, अटल ने ‘ब्रिटिश मुखबिर’ के रूप में काम किया। गौरव पांधी ने ये भी दावा किया कि ''अटल बिहारी वाजपेयी ने नेली नरसंहार और बाबरी मस्जिद के विध्वंस में भीड़ को उकसाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।''

गौरव पांधी ने किया था यह विवादित ट्वीट, हालांकि उन्होंने अब इसे डिलीट कर दिया है

Image Source : SCREENSHOT
गौरव पांधी ने किया था यह विवादित ट्वीट, हालांकि उन्होंने अब इसे डिलीट कर दिया है

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail