Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. लंदन में लोकतंत्र को लेकर दिए गए बयान पर घिरे राहुल गांधी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले- अडानी मामले पर पीएम मोदी डरे

लंदन में लोकतंत्र को लेकर दिए गए बयान पर घिरे राहुल गांधी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले- अडानी मामले पर पीएम मोदी डरे

राहुल गांधी ने लंदन में भारतीय लोकतंत्र को लेकर बयान दिया था और मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की थी लेकिन लोकतंत्र को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी उन्हें लगातार घेर रही है। इसी बात को लेकर राहुल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Mar 16, 2023 15:40 IST, Updated : Mar 16, 2023 16:45 IST
Rahul Gandhi
Image Source : INDIA TV राहुल गांधी

नई दिल्ली: भारतीय लोकतंत्र के बारे में लंदन में दिए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को लेकर सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। इस सियासी हड़कंप के बीच राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राहुल ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मुझे संसद में बोलने दिया जाएगा। मुझे भी संसद में अपनी बात रखने का हक है। सरकार अडानी मामले से ध्यान भटकाना चाहती है। ये पूरा तमाशा अडानी मामले से ध्यान हटाने के लिए हो रहा है। अडानी के मुद्दे पर पीएम मोदी डरे हुए हैं। 

राहुल गांधी ने कहा कि मैं संसद में गया, तो मैंने स्पीकर को कहा कि मुझे बोलने दिया जाए। मैं होपफुल हूं कि मुझे कल बोलने दिया जाएगा लेकिन ये बात मैं पक्के तौर पर नहीं कह सकता। मैंने अडानी और पीएम मोदी के रिश्ते के बारे में भाषण दिया लेकिन मेरा भाषण निकाल दिया गया। सरकार और अडानी डरे हुए हैं, इसलिए उन्होंने ड्रामा डेवलप किया।

राहुल ने कहा कि डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट क्यों दिए जा रहे हैं? कई सवाल हैं, जिनके प्रधानमंत्री ने जवाब नहीं दिए। मैं चाहता हूं कि संसद में जवाब दूं और फिर आपसे डिटेल में बात करूंगा। राहुल ने कहा कि बीजेपी के 4 नेताओं ने मुझ पर आरोप लगाए।

राहुल गांधी ने लंदन में क्या कहा था?

राहुल ने यह आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को नष्ट कर रहे हैं। इसीलिए संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत से ही सत्ता पक्ष के सदस्य लंदन में राहुल गांधी द्वारा भारतीय लोकतंत्र के बारे में दिये गये बयान को लेकर उनसे माफी की मांग कर रहे हैं। 

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विदेशी दौरों के दौरान पूर्व में भारत को लेकर की गई टिप्पणी का हवाला देते हुए भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार किया है। राहुल के बयान और अडानी के मुद्दे को लेकर हो रहे हंगामे के चलते पिछले कुछ दिनों से संसद लगातार स्थगित होती जा रही है।

ये भी पढ़ें- 

AAP नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ीं, जासूसी कांड में CBI ने दर्ज की FIR

भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश, अरुणाचल प्रदेश के मंडला में हुआ हादसा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement