Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कड़कड़ाती ठंड में टीशर्ट पहनने के सवाल पर बोले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, दिया ये जवाब

कड़कड़ाती ठंड में टीशर्ट पहनने के सवाल पर बोले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, दिया ये जवाब

कंपाने वाली ठंड में हाफ टीशर्ट में दिखने वाले राहुल गांधी चर्चा में बने हुए हैं। कांग्रेस नेता भी राहुल के इस रहस्य को समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर उन्हें ठंड क्यों नहीं लगती? वहीं बीजेपी के नेता लगातार इस मामले को लेकर राहुल पर तंज कस रहे हैं।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Dec 28, 2022 11:33 IST, Updated : Dec 28, 2022 13:53 IST
Rahul Gandhi
Image Source : PTI/FILE राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी लगातार सफेद टीशर्ट पहने हुए दिख रहे हैं। कड़कड़ाती ठंड में जब लोग घरों से बाहर निकलने से भी परहेज करते हैं, तब टीशर्ट में सड़कों पर राहुल का पैदल निकलना चर्चा में है। विरोधी पार्टी बीजेपी भी इस बात को लेकर सवाल कर रही है कि राहुल बताएं कि वो ऐसा क्या लेते हैं, जिससे उन्हें ठंड नहीं लगती। ताजा खबर ये है कि राहुल गांधी ने अपनी टीशर्ट को लेकर चुप्पी तोड़ी है। दरअसल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मीडिया ने पूछा कि आप आज फिर से टीशर्ट में हैं? इस पर राहुल ने जवाब दिया, 'टीशर्ट ही चल रही है और जब तक चल रही है, इसे चलाएंगे।'

सलमान खुर्शीद ने अपने बयान पर दी सफाई

वहीं कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भी अपने राम वाले बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी राम नहीं हैं लेकिन वह उस मार्ग पर चल सकते हैं, जिसे भगवान राम ने दिखाया। वे (बीजेपी) कह रहे हैं कि आपको उस मार्ग पर चलने का हक नहीं है। हमें आपत्ति है क्योंकि वे (बीजेपी) राम की जगह रावण के रास्ते पर चल रहे हैं।'

बता दें कि इससे पहले मुरादाबाद में खुर्शीद ने कहा था, 'वो(राहुल गांधी) अलौकिक हैं। हम ठंड में ठिठुर रहे हैं और जैकेट पहन रहे हैं, वह टी-शर्ट पहनकर (भारत जोड़ो यात्रा के लिए) निकल रहे हैं। वह एक योगी की तरह तपस्या कर रहे हैं। भगवान राम की 'खड़ाऊं' बहुत दूर तक जाती हैं। 

बीजेपी ने साधा था खुर्शीद के बयान पर निशाना

बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम ने खुर्शीद के बयान पर उन्हें घेरा था। दुष्यंत गौतम ने कहा, 'अगर वो (राहुल गांधी) राम के अवतार हैं तो राम की सेना भी तो उनके साथ होती है। ये सेना क्यों नहीं कपड़े उतार के घूमती? इनको भी उनकी तरह कपड़े उतारकर घूमना चाहिए।'

दुष्यंत गौतम ने कहा था, 'राहुल गांधी को अपनी सेना को भी बताना चाहिए कि वो क्या लेते हैं। वो क्यों इन कांग्रेसियों का इतना कपड़ा खराब करवा रहे हैं। ये भी ऐसे ही घूमें, जैसे राहुल गांधी घूम रहे हैं। इसका मतलब तो ये है कि कांग्रेस को आदत पड़ी है कि वो प्रसाद लेते हैं लेकिन दूसरों को नहीं बांटते। वो खुद ही शोषण करते हैं और प्रॉपर्टी हथियाने का काम करते हैं। सभी कांग्रेसियों को नंगा घूमना चाहिए, जैसे राम की सेना घूमती थी।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement