Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राहुल गांधी ने सदन में ऐसा क्या बोला, जो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हंसने लगीं; VIDEO

राहुल गांधी ने सदन में ऐसा क्या बोला, जो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हंसने लगीं; VIDEO

राहुल गांधी ने हलवा सेरेमनी की एक तस्वीर लोकसभा में दिखाने की कोशिश की, लेकिन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मना कर दिया। लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने दोनों हाथ माथे पर रख लिए।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: July 29, 2024 16:05 IST
nirmala sitharaman rahul gandhi- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV निर्मला सीतारमण और राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज केंद्रीय बजट 2024 को लेकर सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने चक्रव्यूह का उदाहरण दिया। राहुल गांधी ने अभिमन्यू को चक्रव्यूह में फंसाकर मारे जाने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जो अभिमन्यू के साथ किया गया था, वही हिंदुस्तान के लोगों के साथ किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बजट की हलवा सेरेमनी पर कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हंसने लग गईं और हंसते-हंसते उन्होंने अपने दोनों हाथ माथे पर रख लिए।

हलवा सेरेमनी की तस्वीर दिखाने लगे राहुल, लोकसभा स्पीकर ने रोका

राहुल गांधी ने हलवा सेरेमनी की एक तस्वीर लोकसभा में दिखाने की कोशिश की, लेकिन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मना कर दिया। इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ''मैं तस्वीर दिखाकर समझाना चाहता हूं कि बजट का जो हलवा बंट रहा है और इस तस्वीर में एक ओबीसी अधिकारी नहीं दिख रहा है। यहां तक कि एक आदिवासी अधिकारी और एक दलित अधिकारी तक नहीं दिख रहा। यह हो क्या रहा है। देश का हलवा बंट रहा है और इसमें इसमें केवल वही लोग नहीं हैं।''

rahul gandhi

Image Source : PTI
लोकसभा में हलवा सेरेमनी की तस्वीर दिखाते हुए राहुल गांधी

निर्मला सीतारमण ने माथे पर रखा हाथ

राहुल गांधी के इतना कहते ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हंसते-हंसते अपने दोनों हाथ माथे पर रख लिए। इस दौरान हंगमा भी हुई। हालांकि, हंगामे के बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने आगे भाषण जारी रखा। उन्होंने कहा, ''सर आप हलवा खा रहे हैं और बाकि लोगों को हलवा मिल ही नहीं रहा है। हमने पता किया है कि 20 अधिकारियों ने बजट तैयार किया है। अगर आप लोग नाम चाहते हैं तो मैं आपको इन अधिकारियों के नाम भी दे सकता हूं।''

देखें वीडियो-

आगे उन्होंने कहा, ''इसका मतलब 20 अधिकारियों ने बजट बनाया है। मतलब हिंदुस्तान का हलवा 20 लोगों ने बांटा है। बांटता कौन है वही दो या तीन प्रतिशत लोग, मिलता किसे है? केवल इन तीन प्रतिशत को ही। बाकी 99 प्रतिशत को क्या मिलता है? ''

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement