Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'कोई राहुल को नेता मानने के लिए तैयार नहीं', इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर ममता के बयान पर बोली बीजेपी

'कोई राहुल को नेता मानने के लिए तैयार नहीं', इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर ममता के बयान पर बोली बीजेपी

बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने कहा कि इंडिया गठबंधन का कोई भी नेता राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के नेतृत्व में विश्वास नहीं करता है। इस गठबंधन का मानना ​​है कि राहुल गांधी एक राजनीतिक विफलता हैं

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Dec 07, 2024 11:21 IST, Updated : Dec 07, 2024 11:25 IST
Rahul Gandhi, Congress
Image Source : FILE राहुल गांधी

नई दिल्ली: ममता बनर्जी के बयान ने विपक्षी इंडिया गठबंधन में एकबार फिर नेतृत्व को लेकर चर्चा शुरू कर दी है। वहीं बीजेपी ने ममता बनर्जी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन में कोई भी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में विश्वास नहीं करता है। 

बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने कहा कि इंडी गठबंधन का कोई भी नेता राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के नेतृत्व में विश्वास नहीं करता है। इस गठबंधन का मानना ​​है कि राहुल गांधी एक राजनीतिक विफलता हैं... कभी अखिलेश यादव कहते हैं कि वह नेता हैं, कभी ममता बनर्जी कहती हैं कि वह नेता हैं, कभी स्टालिन कहते हैं कि वह नेता हैं और हर कोई एक स्वर में कहता है कि राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा नेता नहीं हैं। हम राहुल गांधी को बचकाना व्यक्ति नहीं कहते हैं, भारत गठबंधन राहुल गांधी को बचकाना व्यक्ति कहता है।"

बता दें कि ममता बनर्जी ने शुक्रवार को विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के कामकाज पर असंतोष व्यक्त किया और मौका मिलने पर इसकी कमान संभालने के अपने इरादे का संकेत दिया। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा कि वह बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में अपनी भूमिका जारी रखते हुए विपक्षी मोर्चे के नेतृत्व के साथ दोहरी जिम्मेदारी संभालने में सक्षम होंगी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा , ‘‘मैंने ‘इंडिया’ गठबंधन का गठन किया था, अब इसे प्रबंधित करना मोर्चे का नेतृत्व करने वालों पर निर्भर है। अगर वे यह नहीं कर सकते, तो मैं क्या कर सकती हूं? मैं बस यही कहूंगी कि सभी को साथ लेकर चलने की जरूरत है।’’ 

यह पूछे जाने पर कि एक मजबूत भाजपा विरोधी ताकत के रूप में अपनी साख को देखते हुए वह गठबंधन का प्रभार क्यों नहीं ले रही हैं, बनर्जी ने कहा, ‘‘यदि अवसर दिया गया तो मैं इसका सुचारू संचालन सुनिश्चित करूंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं बंगाल से बाहर नहीं जाना चाहती, लेकिन मैं इसे यहां से संचालित कर सकती हूं।’’ भाजपा का मुकाबला करने के लिए गठित ‘इंडिया’ गठबंधन में दो दर्जन से अधिक विपक्षी दल शामिल हैं। हालाँकि, आंतरिक मतभेदों और समन्वय की कमी के कारण विभिन्न हलकों से इसे आलोचना का सामना करना पड़ा है। 

मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी उनकी पार्टी के सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन के अन्य सहयोगियों से अपने अहंकार को अलग रखने तथा ममता बनर्जी को विपक्षी गठबंधन के नेता के रूप में मान्यता देने का आह्वान किए जाने के कुछ दिन बाद आई। भाजपा ने महाराष्ट्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड संख्या में सीट हासिल कीं, जिससे पार्टी के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ ‘महायुति’ गठबंधन को प्रचंड जीत मिली, जबकि झारखंड में झामुमो के शानदार प्रदर्शन से ‘इंडिया’ गठबंधन ने मजबूत वापसी की। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement