Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. AAP सांसद राघव चड्ढा ने संसद में रखी शहीद-ए-आजम भगत सिंह को भारत रत्न देने की मांग

AAP सांसद राघव चड्ढा ने संसद में रखी शहीद-ए-आजम भगत सिंह को भारत रत्न देने की मांग

AAP सांसद राघव चड्ढा ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह को भारत रत्न देने की मांग की और कहा कि उनकी शहादत को लगभग 93 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी हम उन्हें उनके हिस्से का सम्मान नहीं दे पाए हैं।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Dec 04, 2024 21:26 IST, Updated : Dec 04, 2024 21:26 IST
Raghav Chadha, Raghav Chadha News, Raghav Chadha Bhagat Singh
Image Source : PTI FILE आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा।

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने स्वतंत्रता संग्राम के नायक और क्रांति के प्रतीक शहीद-ए-आजम भगत सिंह को भारत रत्न देकर उनके बलिदान को राष्ट्र का सर्वोच्च सम्मान देने की मांग की है। चड्ढा ने बुधवार को संसद में भगत सिंह के बलिदान और योगदान को याद करते हुए सरकार से आग्रह किया कि उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। उन्होंने कहा, ‘भगत सिंह ने अपनी जवानी, अपने सपने, और अपनी पूरी जिंदगी इस देश की आजादी के लिए कुर्बान कर दी। उनकी शहादत को लगभग 93 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी हम उन्हें उनके हिस्से का सम्मान नहीं दे पाए हैं।’

‘भगत सिंह का योगदान अमूल्य’

राघव चड्ढा ने भगत सिंह के बारे में बोलते हुए कहा, ‘शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जी को मैं अपना आदर्श मानता हूं। वो भारत माता के सच्चे लाल थे। उनकी क्रांतिकारी सोच और अदम्य साहस ने न सिर्फ अंग्रेजी हुकूमत को चुनौती दी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को आजादी के लिए लड़ने की प्रेरणा दी। उनकी इंकलाबी बोलियों से अंग्रेज थर-थर कांपते थे। भगत सिंह ने मात्र 23 साल की उम्र में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उनका जीवन और उनकी शहादत आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके हौसले के आगे ब्रिटिश साम्राज्य के ऊंचे-ऊंचे पहाड़ भी झुक गए थे।’

‘भारत रत्न का असली गौरव’

राघव चड्ढा ने जोर देते हुए कहा, ‘यदि भगत सिंह को भारत रत्न दिया जाता है, तो यह उनके सम्मान के साथ-साथ इस पुरस्कार की गरिमा को भी बढ़ाएगा। ये सिर्फ एक सम्मान नहीं होगा, बल्कि उनके बलिदान को पहचान देने का एक सशक्त कदम होगा।’ AAP सांसद ने एक कविता के जरिए अपने दिल की बात कही। उन्होंने कहा, ‘लिख रहा हूं मैं जिसका अंजाम, कल आगाज़ आयेगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लायेगा। मैं रहूं ना रहूं, ये वादा है तुझसे मेरा, मेरे बाद वतन पे मिटने वालों का सैलाब आयेगा।’ चड्ढा ने कहा कि भगत सिंह सिर्फ एक स्वतंत्रता सेनानी नहीं थे, बल्कि भारत के युवाओं के लिए एक आदर्श भी हैं। 

चड्ढा ने सरकार से की अपील

आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता ने कहा, ‘उनके विचार और उनका जीवन हमें सिखाता है कि किस तरह से हमें अपने देश के लिए कार्य करना चाहिए। आज के समय में, जब दुनिया इतनी तेजी से बदल रही है, भगत सिंह के विचार हमें सही राह दिखा सकते हैं।’ चड्ढा ने इंकलाब जिंदाबाद के नारे से अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, ‘सरकार को यह कदम उठाने में देर नहीं करनी चाहिए। अगर ये कार्य होता है, तो भारतवर्ष की आने वाली पीढ़ियां इस महान सदन को दुआएं देंगी।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement