Sunday, September 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. योगी सरकार में मंत्री के दाल की कीमत वाले बयान पर प्रियंका गांधी ने साधा निशाना, अयोध्या का लिया नाम

योगी सरकार में मंत्री के दाल की कीमत वाले बयान पर प्रियंका गांधी ने साधा निशाना, अयोध्या का लिया नाम

प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी यूपी के कृषि मंत्री पर सोशल मीडिया के जरिए निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दाल 100 रुपये किलो बताकर हंस रहे मंत्री सूर्य प्रताप शाही को ये रेट लिस्ट देखनी चाहिए।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published on: July 11, 2024 7:38 IST
प्रियंका गांधी वाड्रा- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रियंका गांधी वाड्रा

योगी आदित्यनाथ सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दाल के भाव पर बयान देकर सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है। उनके इस बयान को लेकर अब सियासी प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। इसको लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी यूपी के कृषि मंत्री पर सोशल मीडिया के जरिए निशाना साधा है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है- आटे-दाल का भाव तो आम लोगों को पता होगा, मंत्री-अधिकारी तो अयोध्या में जमीनों का भाव पता करने में व्यस्त थे।

"2500 से ज्यादा प्लॉट की खरीद-बिक्री"

साथ ही प्रियंका गांधी ने एक पोस्टर भी लगाया है, जिसमें एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए लिखा गया है कि 2019 में राम जन्मभूमि को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मंदिर की जगह से सटे 25 गांवों की 2500 से ज्यादा प्लॉट की खरीद-बिक्री की गई, जिसमें जमीन खरीदी करने वाले कई लोगों के लिंक ऐसे सामने आए जो या तो राजनेता थे या अधिकारी या वहां के स्थानीय नेता।

"100 रुपये किलो बताकर हंस रहे मंत्री"

इसके साथ ही पोस्टर में लिखा गया है कि दाल 100 रुपये किलो बताकर हंस रहे मंत्री सूर्य प्रताप शाही को ये रेट लिस्ट देखनी चाहिए। इसमें लिखा हुआ है कि अरहर की दाल 180 रुपये किलो, लाल राजमा 170 रुपये किलो, काली उड़द 130 रुपये किलो, मूंग की दाल 120 रुपये किलो, उड़द धुली 130 रुपये किलो का बाजार भाव है।

दरअसल, यूपी के कृषि मंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि दाल 100 रुपये किलो से ज्यादा कहीं नहीं है। दाल 100 रुपये किलो मिल रही है। इस पर पत्रकारों ने उनसे पूछा कि 100 रुपये किलो दाल कहां मिल रही है, तो मंत्री सूर्य प्रताप शाही हंसने लगे। कृषि मंत्री के इसी बयान पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने निशाना साधा है। (IANS)

ये भी पढ़ें- 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement