कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी ने युवाओं के सपनों को भी कमाई का जरिया बना लिया है। प्रियंका गांधी ने लखनऊ स्थित 'कल्याण सिंह अतिविशिष्ट कैंसर संस्थान' में परीक्षा संबंधित आवेदन पत्र पर 18% GST (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) लगाए जाने को लेकर कड़ी आलोचना की। उनका कहना था कि बीजेपी सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर टैक्स लगाकर उनके जख्मों पर नमक जरूर छिड़क रही है।
"पेपर लीक हुआ, भ्रष्टाचार हुआ तो..."
प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर पोस्ट किया, "बीजेपी युवाओं को नौकरी तो दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत जीएसटी वसूलकर युवाओं के जख्मों पर नमक जरूर छिड़क रही है। अग्निवीर समेत हर सरकारी नौकरी के फॉर्म पर जीएसटी वसूली जा रही है।" उन्होंने कहा कि फॉर्म भरने के बाद सरकार की विफलता से पेपर लीक हुआ, भ्रष्टाचार हुआ तो युवाओं के ये पैसे डूब जाते हैं। प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया, "माता-पिता अपनी कड़ी मेहनत और छोटी-छोटी बचतों से बच्चों को पढ़ाते हैं, उन्हें परीक्षा की तैयारी कराते हैं, लेकिन बीजेपी सरकार ने उनके सपनों को भी कमाई का जरिया बना लिया है।"
प्रियंका गांधी के इस बयान ने बीजेपी सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों के बीच एक और मोर्चा खोल दिया है। विपक्षी दलों का आरोप है कि बीजेपी सरकार युवाओं के रोजगार और शिक्षा के मामलों में विफल रही है। इससे पहले भी प्रियंका गांधी बीजेपी सरकार पर युवाओं को रोजगार देने में विफलता का आरोप लगा चुकी हैं। इसके साथ ही विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में होने वाली गड़बड़ियों पर भी सवाल उठाए थे।
ये भी पढ़ें-
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला किसने करवाया? CM रेवंत रेड्डी पर मढ़े जा रहे आरोप पर कांग्रेस का जवाब