Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. President Election : राष्ट्रपति चुनाव से पहले विपक्ष होगा एकजुट, 15 जून को ममता ने बुलाई दिल्ली में संयुक्त बैठक

President Election : राष्ट्रपति चुनाव से पहले विपक्ष होगा एकजुट, 15 जून को ममता ने बुलाई दिल्ली में संयुक्त बैठक

President Election : ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई संयुक्त बैठक के लिए 22 नेताओं को चिट्ठी लिखी गई है।

Edited by: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Updated : June 11, 2022 19:28 IST
 Mamata Banerjee, CM, West Bengal
Image Source : PTI  Mamata Banerjee, CM, West Bengal

Highlights

  • अरविंद केजरीवाल समेत 22 नेताओं को लिखी चिट्ठी
  • दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में होगी मीटिंग

President Election : देश में राष्ट्रपति चुनाव का ऐलान हो चुका है। चुनाव आयोग ने तारीखों की ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही विपक्षी दलों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने 15 जून को दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में विपक्ष के मुख्यमंत्रियों और नेताओं के साथ एक संयुक्त बैठक में भाग लेंगी।  इनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केरल सीएम पिनाराई विजयन, ओडिशा सीएम नवीन पटनायक, तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव, तमिलनाडु सीएम एम के स्टालिन, महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे, झारखण्ड सीएम हेमंत सोरेन, पंजाब सीएम भगवंत सिंह मान, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव शामिल हैं।

ममता ने 22 नेताओं को लिखी चिट्ठी

ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई संयुक्त बैठक के लिए 22 नेताओं को चिट्ठी लिखी गई है।  सीपीआई जनरल सेक्रेटरी डी राजा, सीपीआईएम जनरल सेक्रेटरी सितारम येचुरी, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मु़फ्ती, शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट अध्यक्ष पवन चामलिंग और आईयूएमएल अध्यक्ष के एम कादिर मोहिद्दीन को भी ममता ने मीटिंग में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

विपक्ष की ओर से साझा उम्मीदवार पर मंथन

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की ओर से साझा उम्मीदवार खड़ा करने को लेकर ममता बनर्जी और द्रमुक, भाकपा, माकपा तथा आदमी पार्टी के नेताओं के साथ चर्चा की थी। दरअसल राष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना 15 जून को जारी की जाएगी। मतदान 18 जुलाई को होगा और मतगणना 21 जुलाई को होगी। राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन 15 जून से शुरू होगा और इसकी अंतिम तारीख 29 जून है।

इनपुट-आईएएनएस

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement