Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. प्रताप सारंगी का गाल पड़ा नीला और चेहरे पर सूजन, मुकेश राजपूत को अभी भी आ रहे चक्कर, RML ने जारी किया हेल्थ अपडेट

प्रताप सारंगी का गाल पड़ा नीला और चेहरे पर सूजन, मुकेश राजपूत को अभी भी आ रहे चक्कर, RML ने जारी किया हेल्थ अपडेट

धक्का मुक्की में घायल भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत की मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति पर RML अस्पताल के एमएस डॉ. अजय शुक्ला ने कहा, "आज हमने देखा कि सारंगी जी कि उनके गाल की हड्डी पर सूजन और नीलापन है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Dec 21, 2024 10:54 IST, Updated : Dec 21, 2024 11:15 IST
भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत
Image Source : PTI भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत

नई दिल्लीः संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान धक्का-मुक्की में घायल हुए बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत के स्वास्थ्य को लेकर राम मनोहर लोहिया (RML) हेल्थ अपडेट जारी किया है आरएमएल अस्पताल के एमएस डॉ. अजय शुक्ला ने कहा कि आज हमने देखा कि सारंगी के गाल की हड्डी पर सूजन और नीलापन है। हम एक्स-रे करवाने जा रहे हैं कि क्या यह कोई मामूली फ्रैक्चर है या भौं के ऊपर चोट की वजह से है। उन्होंने यह भी बताया कि बीजेपी सांसद के गाल की हड्डी पर थोड़ा खून जमा हुआ है।

मुकेश राजपूत को अभी भी आ रहे हैं चक्कर

आरएमएस के डॉक्टर ने कहा कि बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत को अभी भी थोड़ा चक्कर आ रहा है। वह असहज भी महसूस कर रहे हैं। हम उनकी निगरानी कर रहे हैं। दरअसल, धक्का-मुक्की में मुकेश की बीपी भी बढ़ गई थी। इसकी वजह से उन्हें खबराहट भी हो रही थी। हालांकि शुक्रवार को अस्पताल ने कहा था कि उनकी स्थिति नॉर्मल है। 

शुक्रवार को डॉक्टर ने दी थी ये जानकारी

इससे पहले शुक्रवार को आरएमएल हॉस्पिटल के एमएस डॉ. अजय शुक्ला ने बताया था कि बीजेपी सांसदो का सीटी स्कैन और एमआरआई कराया गया था। दोनों रिपोर्ट सामान्य हैं। अजय शुक्ला ने यह भी बताया था कि दोनों सांसदों की हालत पहले से बेहतर है। उनका बीपी नियंत्रण में है। 

बीजेपी सांसदों को लगी है चोट

इससे पहले बीजेपी सांसदों से राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मिलने अस्पताल में पहुंचे थे। अस्पताल में पहुंचे राजनाथ सिंह ने कहा था कि प्रताप सारंगी के सिर पर दो टांके लगे हैं और मुकेश राजपूत के भी सिर में चोट लगी है। दोनों की हालत स्थिर है, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें अगले कुछ दिनों तक निगरानी में रहने की सलाह दी है। दोनों को आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। 

राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप

बता दें कि एनडीए और इंडिया दोनों गुटों के सांसदों के विरोध प्रदर्शन के बाद संसद परिसर में धक्का-मुक्की हो गई। इसमें दो सांसद घायल हो गए। बीजेपी की शिकायत के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच क्राइम ब्रांच करेगी। 

इनपुट- एएनआई

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail