Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. ...तो इस वजह से प्रशांत किशोर ने स्थगित कर दी जनसुराज पदयात्रा, सामने आया बयान

...तो इस वजह से प्रशांत किशोर ने स्थगित कर दी जनसुराज पदयात्रा, सामने आया बयान

प्रशांत किशोर पिछले दो दिनों से समस्तीपुर में पदयात्रा नहीं कर पा रहे थे। बीते महीने भी उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आई थी। उस दौरान भी डॉक्टरों ने उन्हें दो हफ्ते बेड रेस्ट करने को कहा था।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Rituraj Tripathi Published : May 15, 2023 12:27 IST, Updated : May 15, 2023 12:27 IST
Prashant Kishor
Image Source : INDIA TV प्रशांत किशोर

नई दिल्ली: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जनसुराज पदयात्रा पर ब्रेक लग गया है। उन्होंने पदयात्रा को स्थगित कर दिया है। आज मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई। उन्होंने कहा, 'खराब सड़कों पर हर दिन 20-25 किलोमीटर पैदल चलने की वजह से मुझे मसल टियर की समस्या हो गई है। इसलिए फिलहाल 10 से 15 दिन के लिए यात्रा स्थगित कर रहा हूं। अगर आगे मेरी स्थिति और नहीं बिगड़ी तो 11 जून से फिर से यात्रा शुरू करने की कोशिश करूंगा। डॉक्टर्स का कहना है कि खराब सड़क की वजह से मेरे बाएं पैर का मसल फट गया है।'

बीते 2 दिन से यात्रा में आ रही थी रुकावट

प्रशांत किशोर पिछले दो दिनों से समस्तीपुर में पदयात्रा नहीं कर पा रहे थे। बीते महीने भी उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आई थी। उस दौरान भी डॉक्टरों ने उन्हें दो हफ्ते बेड रेस्ट करने को कहा था। हालांकि प्रशांत ने उस समय पदयात्रा जारी रखी थी। उनकी पदयात्रा अबतक लगभग 2500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर चुकी है।

200 से ज्यादा दिनों से बिहार में पदयात्रा कर रहे प्रशांत 

प्रशांत किशोर 200 से ज्यादा दिनों से बिहार में पदयात्रा कर रहे थे। उन्होंने इसकी शुरुआत 2 अक्तूबर 2022 को पश्चिम चम्पारण जिले से की थी। इस दौरान वे लगातार बिहार के अलग-अलग जिलों में और खासकर ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों से मिल रहे थे, उनसे बातचीत कर रहे थे, उनकी समस्याएं  सुन रहे थे और लोगों को उनकी समस्याओं का समाधान बता रहे थे। पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर लोगों से जाति और धर्म के आधार पर वोट नहीं देकर अपने इलाके की समस्याओं के आधार पर वोट देने और अपने बीच से एक साफ सुथरे और ईमानदार व्यक्ति का चुनाव करने की अपील कर रहे थे।

ये भी पढ़ें: 

दिल्ली: तिहाड़ में बंद पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की डिमांड पूरी करने के चक्कर में जेल अधीक्षक पर गिरी गाज, जारी हो गया कारण बताओ नोटिस 

महाराष्ट्र: संभाजी महाराज की जयंती के दौरान 2 समुदायों में झड़प और पत्थरबाजी, 4 पुलिसकर्मी घायल, 31 लोग हिरासत में 

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement