Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. पीएम मोदी ने देखी 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म, विक्रांत मैसी ने दिया ये भावुक करने वाला बयान

पीएम मोदी ने देखी 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म, विक्रांत मैसी ने दिया ये भावुक करने वाला बयान

ऑडिटोरियम में सोमवार को फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग रखी गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों और फिल्म के कलाकारों के साथ इस फिल्म को देखा है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Dec 02, 2024 20:13 IST, Updated : Dec 02, 2024 20:37 IST
पीएम मोदी ने मंत्रियों का साथ देखी 'द साबरमती रिपोर्ट'।
Image Source : ANI पीएम मोदी ने मंत्रियों का साथ देखी 'द साबरमती रिपोर्ट'।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी। इस दौरान पीएम मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री और सांसद भी मौजूद रहे और फिल्म देखी। संसद में फिल्म की स्क्रीनिंग में फिल्म के कलाकार भी उनके साथ शामिल हुए। पीएम मोदी के साथ फिल्म देखने के बाद एक्टर विक्रांत मैसी ने भावुक करने वाला बयान दिया है। विक्रांत ने कहा कि ये उनके करियर का हाईएस्ट प्वाइंट है।

क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखने के बाद तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीर में पीएम मोदी के बगल में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, जीतन राम मांझी, मनसुख मांडविया, मनोहर लाल खट्टर, राजीव रंजन सिंह बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। पीएम मोदी ने X पर लिखा- "'द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग में साथी एनडीए सांसदों के साथ शामिल हुआ। मैं फिल्म के निर्माताओं की उनके प्रयास के लिए सराहना करता हूं।"

क्या बोले विक्रांत मैसी?

प्रधानमंत्री मोदी व पूरे मंत्रिमंडल के साथ अपनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने के बाद अभिनेता विक्रांत मैसी ने कहा- "प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सभी मंत्रियों के साथ फिल्म देखना एक अलग अनुभव था। मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगा क्योंकि अभी एक अलग सी घबराहट या कहे कि खुशी है कि मुझे इन सबके साथ यह फिल्म देखने का मौका मिला। मैं देशवासियों से कहूंगा कि प्लीज सिनेमाघरों में जाए इस फिल्म को देखें और अपना प्यार दें। मेरे लिए ये मेरे करियर का हाईएस्ट प्वाइंट है कि मुझे प्रधानमंत्री के साथ फिल्म देखने का मौका मिला।"

कंगना रनौत ने भी देखी फिल्म

भाजपा सांसद कंगना रनौत ने फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' पर कहा, "यह बहुत महत्वपूर्ण फिल्म है, आप सभी को इसे अपने परिवार के साथ देखना चाहिए। कांग्रेस सरकार में कैसे सच छुपाया गया, कैसे लोगों की जान गई, कैसे उन चिताओं की आग पर राजनीतिक रोटियां सेंकी गईं। यह सब देखकर दुख होता है। आज अच्छा लगता है कि कलाकारों को इतनी आजादी है कि वे जो चाहें फिल्म बना सकते हैं।"

जितेंद्र ने भी पीएम मोदी के साथ देखी फिल्म

अभिनेता जितेंद्र ने प्रधानमंत्री मोदी व मंत्रिमंडल के साथ फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने के बाद कहा, "प्रधानमंत्री के साथ फिल्म देखते हुए मैंने यही कहा कि मैंने फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल बिताए लेकिन अपनी बेटी की वजह से पहली बार कोई फिल्म प्रधानमंत्री के साथ देख रहा हूं, उन्होंने भी कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पहली फिल्म है जो वे देख रहे हैं।" वहीं, अभिनेत्री राशि खन्ना ने प्रधानमंत्री मोदी व पूरे मंत्रिमंडल के साथ अपनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने पर कहा, "जब मैंने फिल्म साइन की थी, तो कभी उम्मीद नहीं की थी कि प्रधानमंत्री मोदी फिल्म की इतनी सराहना करेंगे। आज उन्होंने अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर फिल्म देखी। उन्होंने हमें बताया कि प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पहली फिल्म है जो उन्होंने देखी है। यह मेरे करियर का सबसे बेहतरीन पल है। मुझे उम्मीद है कि आपको भी यह उतनी ही अच्छी लगेगी जितनी प्रधानमंत्री और सभी मंत्रियों को लगी।"

ये भी पढ़ें- आ गई तारीख, इस दिन हो जाएगा महाराष्ट्र के नए CM का ऐलान, भाजपा नेता ने किया खुलासा


महाराष्ट्र: CM पद की रेस के बीच भाजपा का बड़ा कदम, इन दो दिग्गज नेताओं को बनाया पर्यवेक्षक

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement