Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 8-9 जनवरी को आंध्र प्रदेश और ओडिशा की यात्रा करेंगे PM मोदी, ₹2 लाख करोड़ से अधिक की सौगात देंगे

8-9 जनवरी को आंध्र प्रदेश और ओडिशा की यात्रा करेंगे PM मोदी, ₹2 लाख करोड़ से अधिक की सौगात देंगे

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 और 9 जनवरी को आंध्र प्रदेश और ओडिशा की यात्रा करेंगे। PM मोदी आंध्र प्रदेश को ₹2 लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 08, 2025 8:14 IST, Updated : Jan 08, 2025 8:33 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
Image Source : PTI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार से दो दिवसीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा राज्य के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी 8 जनवरी को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में करीब 2 लाख करोड़ की परियोजना की सौगात देंगे। वहीं, पीएम मोदी गुरुवार 9 जनवरी को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

पीएम मोदी का आंध्र प्रदेश दौरा

प्रधानमंत्री 8 जनवरी को शाम 5:30 बजे विशाखापत्तनम में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण, उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री विशाखापत्तनम के पास पुदीमदका में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की ग्रीन  हाइड्रोजन हब परियोजना की आधारशिला रखेंगे - राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के तहत यह परियोजना पहली हरित हाइड्रोजन हब होगी। इस परियोजना में लगभग 1,85,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इसके अलावा पीएम आंध्र प्रदेश में 19,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न रेलवे और सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, जिसमें अन्य परियोजनाओं के साथ-साथ विशाखापत्तनम में दक्षिण तट रेलवे मुख्यालय की आधारशिला रखना शामिल है।

पीएम मोदी आंद्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले के नक्कापल्ली में बल्क ड्रग पार्क की नींव रखेंगे। प्रधानमंत्री आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में चेन्नई बेंगलुरु औद्योगिक गलियारे के तहत कृष्णापटनम औद्योगिक क्षेत्र (केआरआईएस सिटी) की आधारशिला भी रखेंगे। इस परियोजना से लगभग 10,500 करोड़ रुपये का महत्वपूर्ण विनिर्माण निवेश आकर्षित होगा और साथ ही लगभग 1 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियों का सृजन होने का अनुमान है।

पीएम मोदी का ओडिशा दौरा

इसके बाद पीएम मोदी ओडिशा में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। 18वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन ओडिशा राज्य सरकार के साथ साझेदारी में 8 से 10 जनवरी 2025 तक भुवनेश्वर में आयोजित हो रहा है। प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन भारत सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है, जो भारतीय प्रवासियों से जुड़ने और प्रवासियों व देशवासियों को एक-दूसरे के साथ बातचीत करने में सक्षम बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है। 50 से अधिक देशों से बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीयों ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है।

प्रधानमंत्री प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस की उद्घाटन यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जो प्रवासी भारतीयों के लिए एक विशेष पर्यटक ट्रेन है। यह ट्रेन दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और तीन सप्ताह की अवधि के लिए भारत में पर्यटन और धार्मिक महत्व के कई स्थलों की यात्रा करेगी।

ये भी पढ़ें- अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की भी घोषणा, 8 फरवरी को ही आएगा रिजल्ट

2020 से 2024 तक 30 राज्यों-UTs में हुए विधानसभा चुनाव, जानें कहां कौन रहा नंबर वन

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement