Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. पीएम मोदी ने रविदास मंदिर में की प्रार्थना, श्रद्धालुओं के साथ भजन में हुए शामिल

पीएम मोदी ने रविदास मंदिर में की प्रार्थना, श्रद्धालुओं के साथ भजन में हुए शामिल

रविदास मंदिर में प्रार्थना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने श्रद्धालुओं के साथ भजन में हिस्सा लिया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 16, 2022 12:19 IST
Shri Guru Ravidas Vishram Dham Mandir Karol Bagh, delhi
Image Source : ANI Shri Guru Ravidas Vishram Dham Mandir Karol Bagh, delhi  

Highlights

  • पीएम मोदी ने करोलबाग के रविदास मंदिर में की प्रार्थना
  • श्रद्धालुओं के साथ बैठकर मंजीरा बजाया

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविदास जयंती के अवसर पर यहां करोल बाग स्थित 'श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर' में प्रार्थना की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने श्रद्धालुओं के साथ भजन में हिस्सा लिया।  देशभर में संत कवि रविदास के अनुयायी हैं। इनमें दलित समुदाय के लोगों की बड़ी संख्या है।

मध्यकालीन कवि एवं समाज सुधारक संत रविदास ने अपने दोहों और उपदेशों के माध्यम से जाति आधारित सामाजिक भेदभाव के खिलाफ संदेश दिया। 

इससे पहले, मोदी ने मंगलवार को गुरु रविदास की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने जातिवाद और छुआछूत जैसी कुरीतियों को खत्म करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने हर कदम और योजना में गुरु रविदास की भावना को आत्मसात किया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement