Thursday, March 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 30 मार्च को नागपुर दौरे पर होंगे पीएम मोदी, एक मंच पर मोहन भागवत के साथ आएंगे नजर

30 मार्च को नागपुर दौरे पर होंगे पीएम मोदी, एक मंच पर मोहन भागवत के साथ आएंगे नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को नागपुर में RSS मुख्यालय का दौरा करेंगे, जहां वह माधव नेत्रालय के भूमि पूजन में शामिल होंगे। PM मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत इस मौके पर एक मंच पर दिखाई देंगे।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Mar 20, 2025 8:59 IST, Updated : Mar 20, 2025 8:59 IST
Narendra Modi, RSS, Nagpur, Madhav Netralaya
Image Source : PTI FILE राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत।

नागपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवग संघ यानी कि RSS के मुख्यालय का दौरा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे पर सियासी पंडितों की नजर बनी हुई है। बता दें कि उनकी नागपुर यात्रा हिंदू नववर्ष के पहले दिन यानी कि 30 मार्च को निर्धारित है। पीएम मोदी 30 मार्च को ही नागपुर में RSS समर्थित पहल माधव नेत्रालय के भूमि पूजन में शामिल होने वाले हैं। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी रेशम बाग स्थित RSS के हेडगेवार स्मृति भवन भी जा सकते हैं, और साथ ही उनके दीक्षाभूमि भी पहुंचने की उम्मीद है।

साथ दिखेंगे PM मोदी और RSS प्रमुख भागवत

माधव नेत्र चिकित्सालय के भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ RSS प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद RSS चीफ मोहन भागवत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार एक मंच पर दिखाई देंगे। RSS का हेडगेवार स्मृति भवन, संघ के संस्थापक डॉक्टर हेडगेवार का समाधि स्थल है तो दीक्षाभूमि वह जगह है जहां पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने दीक्षा ली थी। 30 मार्च को नागपुर दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इन दोनों स्थल पर जाने की संभावना है।

RSS की स्थापना का चल रहा है 100वां साल

बता दें कि 27 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 साल पूरे हो जाएंगे। डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार ने विजयादशमी के दिन 27 सितंबर 1925 को इसकी स्थापना की थी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक हिन्दू राष्ट्रवादी, अर्धसैनिक स्वयंसेवक संगठन है जिसने भारत की मौजूदा राजनीति को व्यापक तौर पर प्रभावित किया है। देश की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेताओं ने अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत संघ से ही की है।  संघ विश्व का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संस्थान भी है और इसके स्वयंसेवकों की संख्या करोड़ों में है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement