Thursday, April 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी, जानें क्या है पूरा कार्यक्रम

तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी, जानें क्या है पूरा कार्यक्रम

पीएम मोदी आज शनिवार को तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुए। वह 16 नवंबर से 21 नवंबर तक तीन देशों के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

Reported By : Devendra Parashar Edited By : Amar Deep Published : Nov 16, 2024 14:25 IST, Updated : Nov 16, 2024 14:25 IST
तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी।
Image Source : PTI/FILE तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी।

नई दिल्ली: पीएम नरेन्द्र मोदी तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान 16 नवंबर से 21 नवंबर तक पीएम मोदी तीन देशों की यात्रा पर रहेंगे। पीएम मोदी इस दौरान ब्राजील, गुयाना और नाइजीरिया जाएंगे। पीएम मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने भी इस बात को लेकर जानकारी दी थी। वहीं ब्राजील में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी के कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात भी कर सकते हैं।

16-17 नवंबर को नाइजीरिया दौरा

नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू के निमंत्रण पर पीएम मोदी 16-17 नवंबर को नाइजीरिया की यात्रा पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह 17 वर्षों में भारत के प्रधानमंत्री की नाइजीरिया की पहली यात्रा होगी। बयान में कहा गया है, ‘‘यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री भारत और नाइजीरिया के बीच रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करेंगे तथा द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के अवसरों पर चर्चा करेंगे।’’ 

ब्राजील में जी-20 शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पीएम मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा द्वारा आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 18-19 नवंबर को रियो डी जेनेरियो का दौरा करेंगे। बयान में कहा गया कि भारत ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ जी-20 ‘‘ट्रोइका’’ का हिस्सा है और जी-20 शिखर सम्मेलन की चर्चाओं में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है। 

विभिन्न मुद्दों पर रखेंगे भारत का रुख

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री वैश्विक महत्व के विभिन्न मुद्दों पर भारत का रुख सामने रखेंगे और पिछले दो वर्षों में भारत द्वारा आयोजित ‘जी-20 नयी दिल्ली लीडर्स डिक्लेरेशन’ और ‘वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ समिट’ के परिणामों पर चर्चा करेंगे।’’

19-21 नवंबर तक गुयाना का दौरा

वहीं आखिरी में पीएम मोदी गुयाना के दौरे पर जाएंगे। गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के निमंत्रण पर पीएम मोदी 19-21 नवंबर तक गुयाना की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘गुयाना की यह यात्रा 1968 के बाद भारत के प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी।’’ (एजेंसी इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें- 

रूस बंद करेगा यूक्रेन के रास्ते ऑस्ट्रिया समेत अन्य देशों को गैस सप्लाई, पूरे यूरोप में मचेगा हाहाकार

आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान का आतंकियों ने ही कर दिया बुरा हाल, बौखलाए पाक सेना प्रमुख

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement