Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. आज से तीन दिन तक ओडिशा दौरे पर रहेंगे PM मोदी, भुवनेश्वर में करेंगे रोड शो

आज से तीन दिन तक ओडिशा दौरे पर रहेंगे PM मोदी, भुवनेश्वर में करेंगे रोड शो

पीएम मोदी तीन दिवसीय ओडिशा दौरे पर जाने वाले है। वह शुक्रवार, शनिवार और रविवार को ओडिशा दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

Edited By: Amar Deep
Published : Nov 29, 2024 8:56 IST, Updated : Nov 29, 2024 8:56 IST
ओडिशा दौरे पर रहेंगे PM मोदी।
Image Source : PTI ओडिशा दौरे पर रहेंगे PM मोदी।

पीएम मोदी आज से अपने तीन दिवसीय दौरे पर ओडिशा जाने वाले हैं। यहां वह एक रोड शो में भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वह जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। बता दें कि पीएम मोदी 29,30 नवंबर और एक दिसंबर को ओडिशा में रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। बता दें कि भुवनेश्वर में पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन का आयोजन होना है। इस कार्यक्रम में भी पीएम मोदी शामिल होंगे। पीएम मोदी के अलावा अमित शाह और अजित डोवाल भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

भुवनेश्वर में रोड शो

दरअसल, पीएम नरेंन्द्र मोदी शुक्रवार को भुवनेश्वर में बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक रोड शो करेंगे। इसके बाद वह एक सभा को भी संबोधित कर सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने इस बात की जानकारी दी। मनमोहन सामल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 नवंबर को शाम करीब सवा चार बजे भुवनेश्वर पहुंचेंगे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वह एयरपोर्ट के पास एक सभा को संबोधित कर सकते हैं। 

पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक

भाजपा के ओडिशा अध्यक्ष मनमोहन सामल ने बताया कि पीएम मोदी बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास से राजभवन चौराहे तक रोड शो करेंगे। वह पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर ओडिशा आ रहे हैं। यह कार्यक्रम 29, 30 नवंबर और एक दिसंबर को भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत कुमार डोभाल भी शामिल होंगे। मनमोहन सामल ने बताया कि शहर में अपने प्रवास के दौरान पीएम मोदी भुवनेश्वर में स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों की बैठक में भाग लेंगे। (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

...तो मान गए शिंदे और पवार! BJP का ही होगा अगला सीएम, जानें अमित शाह के साथ बैठक में अबतक क्या हुआ

संभल में हाई अलर्ट! एक तरफ जुमे की नमाज, दूसरी तरफ कोर्ट में पेश होगी सर्वे रिपोर्ट; चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement