केंद्र सरकार की ओर से बुलाए गए संसद के विशेष सत्र की शुरूआत आज सोमवार 18 सितंबर, 2023 से की जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा विशेष सत्र के लिए बीते कई दिनों से जारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। सत्र के शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने भी मीडिया से बातचीत की और सत्र व देश की महत्वपूर्ण उपलब्धियों के बारे में चर्चा की। पीएम ने चंद्रयान समेत कई मुद्दों पर बात की और विशेष सत्र को लेकर बड़ा हिंट दे दिया। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा...
75 साल की यात्रा पूरी
पीएम ने कहा कि देश ने 75 साल की यात्रा पूरी कर ली है। अब नई ऊर्जा के साथ समय सीमा में 2047 में देश को विकसित राष्ट्र बना देना है। पीएम ने सभी सांसदों से आग्रह किया कि इस छोटे सत्र में उमंग से भाग लें। रोने-धोने के लिए काफी समय है। पीएम ने आशा करते हुए कहा कि पुरानी बुराइयों को छोड़कर नई ऊर्जा के साथ हम नए सदन में प्रवेश करेंगे।
गणेश चतुर्थी पर नए भवन में एंट्री
पीएम ने कहा कि भगवान गणेश विघ्नहर्ता हैं। इसलिए भारत भी बिना किसी विघ्न के आगे बढ़ेगा। इस कारण नए संसद भवन में एंट्री के लिए ये दिन चुना गया है। पीएम ने इस सत्र का महत्व बताते हुए कहा कि संसद का ये विशेष सत्र छोटा है लेकिन काफी महत्वपूर्ण है।
ऐतिहासिक निर्णयों का सत्र
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ये हिंट दे दिया है कि संसद का विशेष सत्र काफी रोचक होने वाला है। पीएम ने कहा कि संसद का विशेष सत्र ऐतिहासिक निर्णयों वाला होगा। पीएम ने कहा कि जीवन में कुछ पल ऐसे आते हैं जो आपको उत्साह और विश्वास से भर देते हैं। मैं इस छोटे सत्र को ऐसे ही देखता हूं।
ये भी पढ़ें- Parliament Special Session Live: संसद के विशेष सत्र से पहले पीएम मोदी का संबोधन, यहां देखें हर जरूरी अपडेट
ये भी पढ़ें- संसद के विशेष सत्र पर बौखलाया विपक्ष, जानें किसने क्या कहा, AAP ने तो जारी कर दिया व्हिप