Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. PM Modi's Varanasi Visit LIVE Updates: पीएम मोदी ने स्वर्वेद मंदिर में जनसभा को किया संबोधित, जानें क्या-क्या कहा

PM Modi's Varanasi Visit LIVE Updates: पीएम मोदी ने स्वर्वेद मंदिर में जनसभा को किया संबोधित, जानें क्या-क्या कहा

पीएम मोदी दो दिवसीय बनारस दौरे पर हैं। बीजेपी शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी ने बैठक की अध्यक्षता की।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 16, 2021 6:48 IST
स्वर्वेद मंदिर में...
Image Source : BJP/TWITTER स्वर्वेद मंदिर में पीएम मोदी

Highlights

  • PM Modi का दो दिवसीय वाराणसी का आज दूसरा दिन
  • जानें- बैठक में किन-किन राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल
  • कई और अन्य कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन है। वो सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए बनारस पहुंचे थे। उन्होंने सबसे पहले काशी पहुंच ललित घाट में डुबकी लगाई और उसके बाद बाबा विश्वनाथ का गंगाजल से अभिषेक किया, पूजा-अर्चना की। शाम में गंगा आरती किया। वहीं, देर रात वो बनारस स्टेशन और काशी में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा ली। आज शाम दिल्ली रवाना होने से पहले वो कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।  शाम 5.15 बजे पीएम मोदी वाराणसी से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। 

पीएम मोदी ने भाजपा शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बैठक की अध्यक्षता की। पीएम मोदी की बैठक में असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री शामिल हुए। बैठक में बिहार और नागालैंड के डिप्टी सीएम भी मौजूद हैं।

 

 

 

Latest India News

PM Modi in Varanasi On day 2 Live Update:

Auto Refresh
Refresh
  • 4:45 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    एक और संकल्प हो सकता है पानी बचाने को लेकर। हमें अपनी नदियों को, गंगा जी को, सभी जल स्रोतों को स्वच्छ रखना है: पीएम मोदी

  • 4:44 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    एक संकल्प ये हो सकता है- हमें बेटी को पढ़ाना है, उसका स्किल डेवलपमेंट भी करना है। अपने परिवार के साथ साथ जो लोग समाज में जिम्मेदारी उठा सकते हैं, वो एक दो गरीब बेटियों के स्किल डेवलपमेंट की भी ज़िम्मेदारी उठाएं: पीएम मोदी

  • 4:30 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    मैं आज आप सभी से कुछ संकल्प लेने का आग्रह करना चाहता हूं। ये संकल्प ऐसे होने चाहिए जिसमें सद्गुरु के संकल्पों की सिद्धि हो और जिसमें देश के मनोरथ भी शामिल हों। ये ऐसे संकल्प हो सकते हैं जिन्हें अगले दो साल में गति दी जाए, मिलकर पूरा किया जाए: पीएम मोदी

  • 4:29 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    हमारा गौ-धन हमारे किसानों के लिए केवल दूध का ही स्रोत न रहे, बल्कि हमारी कोशिश है कि गौवंश प्रगति के अन्य आयामों में भी मदद करे। आज देश गोबरधन योजना के जरिए बायो-फ्यूल को बढ़ावा दे रहा है, ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा दे रहा है: पीएम मोदी

  • 4:28 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    स्वाधीनता संग्राम के समय सद्गुरु ने हमें मंत्र दिया था- स्वदेशी का।आज उसी भाव में देश ने अब ‘आत्मनिर्भर भारत मिशन’ शुरू किया है। आज देश के स्थानीय व्यापार-रोजगार को, उत्पादों को ताकत दी जा रही है, लोकल को ग्लोबल बनाया जा रहा है: पीएम मोदी

  • 4:22 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    बनारस के विकास का सकारात्मक असर यहां आने वाले पर्यटकों पर भी पड़ रहा है। 2014-15 के मुकाबले में 2019-20 में यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या दोगुनी हो गई है। 2019-20 कोरोना कालखंड में अकेले बाबतपुर एयरपोर्ट से ही 30 लाख से ज्यादा लोगों का आना-जाना हुआ है: पीएम मोदी

  • 4:21 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    गौदोलिया में जो सुंदरीकरण का काम हुआ है, देखने योग्य बना है। मैंने मडुवाडीह में बनारस रेलवे स्टेशन भी देखा। इस स्टेशन का भी अब कायाकल्प हो चुका है। पुरातन को समेटे हुए नवीनता को धारण करना, बनारस देश को नई दिशा दे रहा है: पीएम मोदी

  • 4:21 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    मैं जब काशी आता हूं या दिल्ली में भी रहता हूं तो प्रयास रहता है कि बनारस में हो रहे विकास कार्यों को गति देता रहूं। कल रात 12 बजे के बाद जैसे ही मुझे अवसर मिला, मैं फिर निकल पड़ा था अपनी काशी में जो काम चल रहे हैं, जो काम किया गया है, उनको देखने के लिए: पीएम मोदी

  • 4:20 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    रिंग रोड का काम भी काशी ने रिकॉर्ड समय पर पूरा किया है। बनारस आने वाली कई सड़कें भी अब चौड़ी हो गई हैं। जो लोग सड़क के रास्ते बनारस आते हैं, वो सुविधा से कितना फर्क पड़ा है, इसे अच्छे से समझते हैं: पीएम मोदी

  • 4:19 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    बनारस जैसे शहरों ने मुश्किल से मुश्किल समय में भी भारत की पहचान के, कला के, उद्यमिता के बीजों को सहेजकर रखा है। आज जब हम बनारस के विकास की बात करते हैं, तो इससे पूरे भारत के विकास का रोडमैप भी बनता है: पीएम मोदी

  • 4:14 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    आज देश आजादी की लड़ाई में अपने गुरुओं, संत और तपस्वियों के योगदान को स्मरण कर रहा है, नई पीढ़ी को उनके योगदान से परिचित करा रहा है। मुझे खुशी है कि विहंगम योग संस्थान भी इसमें सक्रिय भूमिका निभा रहा है: पीएम मोदी

  • 4:14 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    ये भारत ही है जिसकी आज़ादी के सबसे बड़े नायक को दुनिया महात्मा बुलाती है: पीएम

  • 4:10 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    हमारा देश इतना अद्भुत है कि यहां जब भी समय विपरीत होता है, कोई ना कोई संत विभूति समय की धारा को मोड़ने के लिए अवतरित हो जाती हैः प्रधानमंत्री

  • 4:07 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    मैं सद्गुरु सदाफल देव जी को नमन करता हूँ, उनकी आध्यात्मिक उपस्थिति को प्रणाम करता हूँ। मैं श्री स्वतंत्रदेव जी महाराज और श्री विज्ञानदेव जी महाराज का भी आभार व्यक्त करता हूँ जो इस परंपरा को जीवंत बनाए हुए हैं, नया विस्तार दे रहे हैं: PM मोदी

  • 4:07 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    आज गीता जयंती का पुण्य अवसर है। आज के ही दिन कुरुक्षेत्र की युद्ध की भूमि में जब सेनाएँ आमने सामने थीं, मानवता को योग, आध्यात्म और परमार्थ का परम ज्ञान मिला था। इस अवसर पर भगवान कृष्ण के चरणों में नमन करते हुए आप सभी को, सभी देशवासियों को गीता जयंती की हार्दिक बधाई देता हूँ: PM मोदी

  • 4:05 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    काशी की ऊर्जा अक्षुण्ण तो है ही, ये नित नया विस्तार भी लेती रहती है। कल काशी ने भव्य ‘विश्वनाथ धाम’ को महादेव के चरणों में अर्पित किया: PM मोदी

  • 4:03 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के स्वर्वेद महामंदिर में सदगुरु सदाफलदेव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।

  • 11:15 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    PM Modi ने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की

  • 9:00 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी संक्रमित

    महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के दोनों मरीजों में बीमारी के लक्षण नहीं थे और वे टीके की दोनों खुराक ले चुके थे। दोनों ने दुबई की यात्रा की थी।  मरीजों के तीन करीबी संपर्कों का पता लगाकर उनकी जांच की गई और तीनों संक्रमित नहीं पाए गए। 

  • 9:00 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    लातूर और पुणे में ओमिक्रॉन का नया केस

    महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि एक नया मामला लातूर और एक अन्य मामला पुणे में पाया गया है। पुणे में सामने आयी मरीज 39 वर्षीय महिला है जबकि लातूर का संक्रमित 33 वर्षीय पुरुष है। इसी के साथ राज्य में ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। 

  • 8:54 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    पहले और अब के काशी में बहुत फर्क, इसमें पीएम मोदी का विजन, सरकार चाहे तो कुछ भी कर सकती है: कर्नाटक के CM बोम्मई

  • 8:48 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    पीएम मोदी सर्किट हाउस से BLW गेस्ट हाउस के लिए करेंगे प्रस्थान, करीब 5 घंटे की चलेगी बैठक

    पीएम मोदी सुबह सर्किट हाउस से कार से BLW गेस्ट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे। सुबह से लेकर दोपहर तक- BLW गेस्ट हाउस में बैठक करेंगे।

  • 8:40 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    दर्शन के दौरान बोले उत्तराखंड के CM धामी, पूरे देश के अंदर धार्मिक स्थलों का उत्थान हुआ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement