Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. पीएम मोदी ने राज्यसभा में उठाया संदेशखाली का मुद्दा, कहा- बंगाल में एक महिला को सरेआम सड़क पर पीटा गया

पीएम मोदी ने राज्यसभा में उठाया संदेशखाली का मुद्दा, कहा- बंगाल में एक महिला को सरेआम सड़क पर पीटा गया

पीएम मोदी ने राज्यसभा में संदेशखाली और महिलाओं के मुद्दे पर विपक्ष को घेरा। पीएम मोदी ने कहा कि ये जो महिलाओं के साथ होते अत्याचार में विपक्ष का सिलेक्टिव रवैया है, ये सिलेक्टिव रवैया चिंताजनक है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jul 03, 2024 13:57 IST, Updated : Jul 03, 2024 13:57 IST
PM MODI
Image Source : PTI पीएम मोदी

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने राज्यसभा में संदेशखाली और महिलाओं का मुद्दा उठाया। पीएम मोदी ने कहा, 'जो घटना संदेशखाली में हुई, जिसकी तस्वीरें रोंगटे खड़े कर देने वाली हैं, लेकिन बड़े बड़े दिग्गज जिनको मैं कल से सुन रहा हूं, उनके शब्दों में पीड़ा नहीं झलक रही है। इससे बड़ा शर्मिंदगी का चित्र क्या हो सकता है?'

पीएम मोदी ने कहा, 'जो लोग खुद को प्रगतिशील नारी नेता मानते हैं, वो भी मुंह पर ताले लगाकर बैठ गए हैं, क्योंकि घटना का संबंध उनके राजनीतिक जीवन से जुड़े दल से या राज्य से है।' पीएम ने कहा कि मैं किसी राज्य के खिलाफ नहीं बोल रहा हूं और न ही कोई राजनीतिक स्कोर करने के लिए बोल रहा हूं।

बंगाल में महिला की सरेआम पिटाई की गई: पीएम 

पीएम मोदी ने कहा, 'कुछ समय पहले, मैंने बंगाल से आई कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर देखा। एक महिला को वहां सरेआम सड़क पर पीटा जा रहा है, वो बहन चीख रही है। वहां खड़े हुए लोग उसकी मदद के लिए नहीं आ रहे है, वीडियो बना रहे हैं।'

पीएम ने कहा, 'देश का दुर्भाग्य है कि संवेदनशील मामलों में जब राजनीति होती है, तो देशवासियों को और खासकर महिलाओं को अकल्प पीड़ा होती है। ये जो महिलाओं के साथ होते अत्याचार में विपक्ष का सिलेक्टिव रवैया है, ये सिलेक्टिव रवैया चिंताजनक है।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement