Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Whatsapp Channels पर पीएम मोदी का धमाल, एक दिन में जुटाए इतने लाख सब्सक्राइबर, बन गया रिकॉर्ड

Whatsapp Channels पर पीएम मोदी का धमाल, एक दिन में जुटाए इतने लाख सब्सक्राइबर, बन गया रिकॉर्ड

विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करोड़ों की संख्या में फौलोअर्स हैं। अब मेटा की ओर से शुरू किए गए फीचर WhatsApp Channels पर भी पीएम मोदी ने एंट्री ली है और रिकॉर्ड बना दिया है।

Written By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Sep 21, 2023 8:31 IST, Updated : Sep 21, 2023 8:37 IST
Pm Modi
Image Source : PTI पीएम मोदी।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोशल मीडिया पर पॉपुलरिटी दिनों-दिन बढ़ती चली जा रही है। पीएम मोदी सोशल मीडिया पर दुनिया के सबसे सक्रिय नेताओं में से एक भी हैं। अब हाल ही में Whatsapp द्वारा लॉन्च किए गए Whatsapp Channels पर पीएम मोदी ने रिकॉर्ड बना दिया है। Whatsapp के इस नए फीचर पर पीएम मोदी ने पहले ही दिन 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हासिल कर के रिकॉर्ड स्थापित किया है। इस आंकड़े ने एक बार फिर से पीएम मोदी की लोकप्रियता को साबित कर दिया है। 

क्या है Whatsapp Channels?

मेटा ने हाल ही में Whatsapp Channels नाम का नया फीचर शुरू किया है। इस फीचर की मदद से अपना Whatsapp Channel बनाया जा सकता है। इसके बाद आम यूजर्स आपके चैनल से जुड़ सकते हैं। ये कुछ-कुछ टेलीग्राम की तरह ही है। हालांकि, इस चैनल में केवल एडमिन ही मैसेज कर पाएंगे और नॉर्मल यूजर उन मैसेज पर सिर्फ रिएक्ट कर सकते हैं। बता दें कि ये फीचर आम यूजर्स के लिए अब तक पूरी तरह से रोलआउट नहीं किया गया है। 

अब तक इतने सब्स्क्राइबर
भारत के प्रधानमंत्री ने 19 सितंबर को Whatsapp Channels फीचर पर एंट्री ली थी। पहले दिन ही उन्हें 10 लाख से अधिक सब्स्क्राइबर्स मिल गए। अब तक पीएम मोदी के 14 लाख सब्सक्राइबर पूरे हो गए हैं। पीएम मोदी ने अपने चैनल पर सबसे पहले मैसेज में नए संसद भवन की तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने लिखा- "Whatsapp कम्यूनिटी से जुड़कर उत्साहित हूं। लोगों से जुड़ने के लिए ये एक नया कदम है। यहां जुड़ते हैं। यह नए संसद भवन से ली गई तस्वीर है"।

सोशल मीडिया पर पॉपुलर पीएम मोदी
लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पीएम मोदी काफी अधिक पॉपुलर हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पीएम मोदी के 9 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। फेसबुक पर पीएम मोदी को करीब 5 करोड़ लोग फॉलो करते हैं। वहीं, इंस्टाग्राम पर उनके 7 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा यूट्यूब पर भी पीएम के करीब 18 लाख सब्स्क्राइबर हैं। 

ये भी पढ़ें- रेलवे हादसे के शिकार यात्रियों को देगा 10 गुना ज्यादा मुआवजा, मिलेंगे इतने लाख रुपये

ये भी पढ़ें- उदयनिधी का सनातन पर फिर से बयान, कहा- इस कारण राष्ट्रपति मुर्मू को नए संसद भवन में नहीं बुलाया

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement